Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2633086
photoDetails0hindi

Bihar Lovers Point: रिजेक्शन का डर खत्म! बिहार की वो जगहें जहां खुलेआम कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार

Bihar Lovers Point: फरवरी महीना आते ही मौसम भी खुसनुमा हो जाता है. इस महीने में वेलेंटाइन डे आने के कारण इस प्यार का महीना भी कहा जाता है. प्यार के इस महीने में हर इंसान की ये चाहत होती है कि वो अपने पार्टनर को बेहद खास फील कराए.

मरीन ड्राइव

1/5
मरीन ड्राइव

पटना में अपने पार्टनर के क्वालिटी समय बिताने के लिए आप गंगा किनारे बने मरीन ड्राइव पर जा सकते हैं, बीते सालों में यह पटना का सबसे रोमांटिक जगह बनकर सामने आया है. गंगा की लहरों में सूर्य भगवान को डूबने का शानदार नजारा आपके पार्टनर के मन को खुश कर देगा.

सभ्यता द्वार

2/5
सभ्यता द्वार

गाँधी मैदान से उत्तर बने ज्ञान भवन के पीछे सभ्यता द्वार को पटना का इंडिया गेट भी कहा जाता है. बीते कुछ सालों मे इस जगह के लोकप्रियता कपल्स के बीच काफी बढ़ी है. हरे भरे पौधों और फूलों से घिरी इस जगह पर आप मधुर संगीत के बीच अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी समय बिता सकते है.

गांधी मैदान

3/5
गांधी मैदान

फरवरी के महीने में हल्की हल्की ठंड होती है. ऐसे में खुले गांधी मैदान में आप अपने पार्टनर के साथ बसंत की धूप का आनंद ले सकते हैं.गांधी मैदान को पटना का दिल भी कहा जाता है. यहां आस पास में आपको कई सारे फूड स्टॉल और सिनेमा हॉल भी मिल जाएंगे.

इको पार्क

4/5
इको पार्क

राजधानी पटना में स्थित इको पार्क के नाम से मशहूर राजधानी वाटिका को प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छी जगह माना गया है. यह पार्क पटना के कपल्स की पहली पसंद है. इस पार्क में पौधों की करीब 3000 प्रजातियाँ मौजूद हैं.

 

पटना जू

5/5
पटना जू

वेलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ आप पटना जू में भी क्वालिटी समय बिता सकते हैं. पटना जू की गिनती देश के सबसे बेहतरीन चिडियाघरों में होती है. यहां लेक में आप बोटिंग करने के दौरान या लेक किनारे बैठकर अपने दिल का हाल बता सकते हैं.