Motihari News: स्कूल से छुट्टी लेकर शिक्षक कर रहा था पत्नी की जगह ड्यूटी, जवाब सुन चकरा जाएगा दिमाग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2633411

Motihari News: स्कूल से छुट्टी लेकर शिक्षक कर रहा था पत्नी की जगह ड्यूटी, जवाब सुन चकरा जाएगा दिमाग

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में एक सरकारी के स्कूल का शिक्षक अपने काम से छुट्टू लेकर अपनी पत्नी की जगह आवास योजना के सर्वे का काम कर रहा था. जिसके बाद इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

पत्नी की जगह ड्यूटी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल मोतिहारी के केसरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनी में कार्यरत शिक्षक सत्येंद्र राम अपने विद्यालय में पठन पाठन का कार्य छोड़कर अपनी पत्नी के जगह पर मोतिहारी के ही पताही प्रखंड अंतर्गत जुल्फेकाराबाद पंचायत में आवास योजना के सर्वे का काम कर रहा था. बता दें कि शिक्षक सत्येंद्र राम की पत्नी रीता देवी पताही प्रखंड के जुल्फेकाराबाद पंचायत में आवास सहायक के रूप में कार्यरत है. सरकार के द्वारा इस समय आवास योजना के सर्वे का काम चल रहा है. जिसको देखते हुए आवास सहायिका के पति सत्येंद्र राम जो सरकारी शिक्षक है. अपना मूल को छोड़कर विद्यालय से छुट्टी लेकर 50 किलोमीटर दूर अपनी पत्नी के कार्य क्षेत्र में जाकर ड्यूटी कर रहे हैं.

इस दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने शिक्षक का वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं मोतिहारी के जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिक्षक का स्कूल से छुट्टी लेकर पत्नी की जगह ड्यूटी करना गुनाह नहीं मजदूरी है. अब अगर कोई शिक्षक अपनी पत्नी की जगह ड्यूटी करता है तो उस मामले में शिक्षक पर कोई करवाई नहीं होगी. ऐसे में इस बयान को देने वाले अधिकारी को पता होना चाहिए कि सरकारी कार्य करने के लिए उक्त सरकारी कर्मी ही अधिकृत होता है. अब अगर ऐसा नहीं है तो शिक्षा अधिकारी के तर्क के अनुसार कोई महिला थानाध्यक्ष की जगह उसका पति थानेदारी करेगा क्या ?  या फिर कोई महिला डीएम की जगह उसका शिक्षक पति डीएम बनकर जिला चलाएगा.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: झारखंड में डीजीपी नियुक्ति पर विवाद, हेमंत सरकार पर संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ने का आरोप

इस संबंध ज़ी न्यूज ने जब केसरिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय तिवारी से सवाल किया तो उन्होंने भी अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने बताया कि शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है लेकिन शिक्षक कल अवकाश में था. यानी बीईओ साहब ने अपने चहेते शिक्षक को बचाने के लिए पहले ही रास्ता ढूंढ लिया है. शिक्षक अवकाश में था तो क्या वह अपनी पत्नी की जगह पर सरकारी कार्य कर सकता है ?  सवाल यह भी शिक्षक को अवकाश किस कार्य के लिए दिया गया था ? क्या उसकी जांच नहीं होनी चाहिए? बहरहाल इन सारे सवालों के जवाब का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहेगा.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news