Motihari News: बिहार के मोतिहारी में सरस्वती विर्सजन देखने गए 4 साल के मासूम की शराब के ड्रम में गिरने से मौत हो गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
मोतिहारी: मोतिहारी से एक बेहद दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है. जिस बच्चे ने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी उस मासूम बच्चे की आज शराब के ड्रम में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई है. दरअसल सुगौली में शराब बनाने वाले ड्रम में डूबने से 4 वर्षीय एक बालक की मौत आज देर शाम हो गई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी मनसिघा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में नदी के पास लोगों के द्वारा मां सरस्वती का विसर्जन किया जा रहा था. इस दौरान शराब बनाने वाले ड्रम को नदी के किनारे गड्ढा खोदकर रखा गया था. जिसके ऊपर पुआल डालकर ड्रम को छुपा दिया गया था. पुआल के कारण नीचे ड्रम के होने की जानकारी मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों को नहीं था. शराब बनाने वाली ड्रम से अनजान 4 वर्षीय बालक ड्रम में डूब गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्चे की पहचान उसी गांव के होरील सहनी का पुत्र मोरेलाल सहनी के रूप में की गई है.
मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बिहार में शराबबंदी है. शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है. रोज शराब भी जब्त हो रहे है और शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भी भेज रही है. बावजूद इसके शराब बनाने वाले कारोबारी के अंदर डर नहीं है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को घर से बरामद किया गया है. बालक की मौत की जांच कराई जाएगी. परिजनों के द्वारा आवदेन मिलने पर इसकी विस्तार रुप से जांच कराई जाएगी.
वहीं इस घटना से गांव में कई तरह की चर्चाएं लोगों में हो रही है. इधर मामले की जानकारी ज़ी न्यूज़ से मिलने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सदर एसडीपीओ से 24 घंटे के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब किया है. साथ ही शराब तस्कर को चिन्हित कर उसपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का सख्त निर्देश सुगौली थानाध्यक्ष को दिया है. मौत एक मासूम बच्चे की हुई है जिसने अभी दुनिया देखा भी नहीं था. मौत के बाद मूर्ति विसर्जन का उत्सव मातम में बदल गया है. इधर एसपी के सख्त रुख के बाद शराब माफिया के साथ ही थानाध्यक्ष की भी नींद उड़ गई है कि अगर कही एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट में उनकी लापरवाही सामने आती है तो मोतिहारी एसपी को एक मिनट भी नही लगता है कारवाई करने में.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!