Bihar News: बिहार के बेतिया में छपरा से भटककर बेतिया पहुंची नाबालिग बच्ची के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
बेतिया: बेतिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक भटकी हुई नाबालिग के साथ हैवानों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना योगापट्टी थाना अंतर्गत एक गांव की है. नाबालिग बच्ची की कहानी सुन आपके रोंगटे खडे हो जाएंगे. आप ये सोचने को मजबूर हो जाएंगे की कोई इंसान इतना नीचे कैसे गिर सकता है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दस दिन पहले बेतिया बस स्टैंड पर एक भटकी नाबालिग बच्ची उतरी बस स्टैंड पर एक कथित बाबा सुनील कुमार को मिला. उससे वह बोली मुझे घर जाना है.
जिसके बाद बाबा उसे बहला फुसलाकर घर भेजने के बहाने योगापट्टी थाना अंतर्गत अपने गांव लेकर चला गया. जहां उसे चार पांच दिन तक अपने साथ रखा उसके साथ छेड़ छाड़ किया फिर बाबा ने बच्ची को अपने ही गांव के दिनेश कुमार को बच्ची को सौंप दिया. दिनेश कुमार ने भी बच्ची को चार पांच दिन अपने यहां रखा और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. इन दोनों ने भटकी नबालिग बच्ची को घर पहुंचाने के नाम पर किसी ने छेड़ छाड़ किया तो किसी ने दुष्कर्म को भी अंजाम दे डाला.
कल देर रात्रि बच्ची को सुनसान सड़क पर दोनों ने छोड़ कर भाग गए. रात के समय योगापट्टी थाना की गश्ती पार्टी ने नाबालिग बच्ची को अकेले देख गाड़ी रोक दी. बच्ची को पुलिस थाना लेकर पहुंची और पूछताछ किया तो बच्ची ने पूरी आपबीती सुनाई. बच्ची की आपबीती सुन पुलिस वाले भी रो पड़े. वहीं सूचना पर एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी थाना पहुंचे. महिला थाना की थानाध्यक्ष सुधा कुमारी भी थाना पहुंची. जिसके बाद नाबालिग बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच भेजा गया. बच्ची की आपबीती सुन बेतिया पुलिस आपा से बाहर हो गई थी. ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने दोनों आरोपियों सुनील कुमार और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि बच्ची मूल रूप से छपरा की रहने वाली है. वह घर से भटक कर मुजफ्फरपुर चली गई थी. जहां वह गरीबनाथ मंदिर में रही फिर घर जाने के लिए बस पकड़ी तो भटक कर बेतिया बस स्टैंड पहुंच गई. जहां कथित एक बाबा सुनील कुमार के जाल में फंस योगापट्टी के एक गांव में पहुंच गई. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची का मेडिकल जांच कराया जा रहा है और परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है. बच्ची घर जाने को बोल रही है. बेतिया में हुए इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!