Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक करोड़पति भिखारिन को गिरफ्तार किया है. उसके घर से सोने-चांदी के गहने, दूसरे देशों के सिक्के और रेसिंग बाइक बरामद किया गया है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में भीख मांगने वाली एक महिला के घर पुलिस ने जब छापेमारी की तो उसके घर से मिले कुबेर का खजाना और अकूत संपत्ति देख पुलिस भी हैरान रह गई.जब पुलिस ने घर की तलाशी लिया तो पुलिस को कई विदेशी सिक्का,चांदी का गहना जेवर, एक दर्जन मोबाइल फोन और महंगी KTM बाईक मिला. जिसके बाद पुलिस ने सभी को जब्त करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल करजा थाना पुलिस को सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मड़वन भोज गांव में रहने वाली एक महीला के पास अकूत सम्पत्ति है. उसके बाद करजा पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला के घर छापेमारी की तो कई मोबाइल व लाखों के ज्वेलरी को बरामद करते हुए उसके घर से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार महिला मड़वन भोज निवासी बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी बताई जा रही है. जो घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करती है.
पुलिस छापेमारी में उसके घर से विभिन्न कंपनी के 12 स्मार्ट फोन, चांदी का पायल, नेपाली, अफगानी व कुवैत के चांदी के एक एक सिक्के, सोने का हनुमानी,चैन के अलावे अन्य लाखों के जेवरात बरामद किया गया है. इसको लेकर करजा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर करजा थाने में महिला नीलम देवी व उसके दामाद सरैंया थाना क्षेत्र निवासी चुटुक लाल को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है. जबकि स्थानीय मुखिया विकास कुमार कहना है कि जिस महिला की गिरफ्तारी हुई है उस महिला का यहां का आधार कार्ड भी नहीं बना हुआ है और विगत 5 - 6 वर्षो से यहां जमीन खरीद कर रह रही है. जो यहां का ओरिजिनल निवासी भी नहीं है. जिस तरह से एक भीख मांगने वाली महिला के घर से इतना गहना जेवर, कई स्मार्ट फोन,महंगी बाइक और विदेशी सिक्का बरामद होना कही न कही संदेह के घेरे में है और पुलिस को गहनता से जांच पड़ताल करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कलयुगी पुत्र ने बाप को फरसे से काटा, जमीन की लालच में रची साजिश
पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी के कई सामग्री महिला अपने घर में छिपा कर रखी हुई है. सूचना के तुरंत बाद छापेमारी की गई तो उसके घर से चांदी जैसा दिखने वाला जेवरात करीब आधा किलो बरामद किया गया है. इसके साथ ही सोने का चैन और महंगी बाइक भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला भीख मांगने की नियत से घूमती थी और घरों की रेकी करते हुए उसका लोकेशन लेकर अपने दामाद को बताया करती थी. जिसके आधार पर उसका दमाद चोरी या फिर छिनतई की घटना को अंजाम दिया करता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और महिला को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही महीला के दामाद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!