Ranchi Road Accident: रांची में सड़क हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों की मौत, कॉलेज जाते समय ट्रक ने कुचला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2633369

Ranchi Road Accident: रांची में सड़क हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों की मौत, कॉलेज जाते समय ट्रक ने कुचला

Ranchi Road Accident: झारखंड की राजधानी रांची में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. दोनों छात्र हादसे के वक्त कॉलेज जा रहे थे.

रांची सड़क हादसा

रांची: रांची में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई. दोनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक मालवाहक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. छात्रा ऐश्वर्या और छात्र देवदास मंडल पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और एक साथ रांची स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. इस घटना से गुस्साए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हंगामा किया. उन्होंने रांची-डालटनगंज हाइवे को जाम कर दिया.

यह हादसा रांची से डालटनगंज की तरफ जाने वाले हाइवे पर मांडर थाना क्षेत्र में मलटोटी पुल के पास हुआ. बताया गया कि छात्र-छात्रा एक बाइक पर यूनिवर्सिटी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल डाला. दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मालवाहक वाहन के चालक-खलासी भाग खड़े हुए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में जुट गए. उन्होंने इसे लेकर काफी हंगामा किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार, "ऐश्वर्या पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली थी. वह जियो इन्फॉर्मेटिक्स में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी. छात्र देवदास पश्चिम बंगाल के सुंदरबन का निवासी था और वह पीएचडी कर रहा था. दोनों मांडर के पास किराए के मकान में रहते थे." मांडर के थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि वारदात को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ‘स्ट्रीट वेंडर से ब्यूरोक्रेट’ का बिहार के राज्यपाल ने किया विमोचन, मनोज कुमार की कहानी से मिलेगी प्रेरणा

एक अन्य सूचना के अनुसार, बुधवार को झारखंड के जमशेदपुर स्थित सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बाइक पर स्टंट करने वाले एक स्कूली छात्र ने चार छात्राओं को टक्कर मार दी. दुर्घटना में चारों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. घायलों में सीतारामडेरा आदिवासी उच्च विद्यालय की कक्षा 8वीं की छात्रा प्रिया कुमारी, कक्षा 11वीं की छात्रा अष्टमी कुमारी, शालू कुमारी और रश्मि कुमारी शामिल हैं.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news