Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2632474
photoDetails0hindi

Khunti News: सैकड़ों एकड़ में लगे अफीम की फसल पर चला पुलिस का डंडा, नशे के सौदागरों को सख्त चेतावनी

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले में एसपी अमन कुमार ने डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ मिलकर कई ट्रेक्टरों को लेकर अफीम फसल की खेतों में पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को बताया कि किसी भी हालत में अफीम फसल नहीं उगाना है. वहीं, खूंटी जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय थाना के पुलिस प्रशासन द्वारा एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में खेतों पर लगे अफीम फसल को नष्ट किया गया है. 

 

खेतों की जुताई कर फसलों को किया गया नष्ट

1/8
खेतों की जुताई कर फसलों को किया गया नष्ट

एसपी अमन कुमार और डीएसपी वरुण रजक खूंटी थाना क्षेत्र के कुंदी बरटोली गांव पहुंचे और अफीम के लहलहाते खेतों में जुताई कर सैकड़ों एकड़ जमीन में लगे अफीम की फसल को साफ कर दिया गया.  

 

अफीम की खेती को किया गया नष्ट

2/8
अफीम की खेती को किया गया नष्ट

जहां गांव और आसपास के खेतों में लगी अफीम की फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर पुलिस बल द्वारा अफीम फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है.

 

डेंडे से मारकर फसल को किया गया नष्ट

3/8
डेंडे से मारकर फसल को किया गया नष्ट

जिन अफीम के खेतों पर ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाए, वहां डंडे से मारकर लहलहाते अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया है. 

डंडे चला अफीम फसल को किया गया नष्ट

4/8
डंडे चला अफीम फसल को किया गया नष्ट

वहीं, कुंदी गांव पहुंच एसपी अमन कुमार ने फसल पर डंडे चलाए और उसे नष्ट किया है.

100 एकड़ में लगे अफीम फसल को किया जाएगा नष्ट

5/8
100 एकड़ में लगे अफीम फसल को किया जाएगा नष्ट

मौके पर एसपी अमन कुमार ने बताया कि आज जिले भर में 100 एकड़ से अधिक भूमि पर अफीम फसल को ट्रैक्टरों और डंडों की सहायता से नष्ट कर दिया गया है. 

 

3.5 हजार एकड़ में लगी फसल नष्ट

6/8
3.5 हजार एकड़ में लगी फसल नष्ट

वहीं, जिले भर में 18 ट्रैक्टर के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अफीम फसलों को लगातार नष्ट किया जा रहा है. अभी तक जिले में 3.5 हजार एकड़ पर लगी अफीम की फसल को नष्ट किया जा चुका है.

 

विनष्टीकरण अभियान

7/8
विनष्टीकरण अभियान

अफीम की फसलों का यह विनष्टीकरण अभियान लगातार चालू रहेगा. उन्होंने कहा कि अफीम फसल उगाने वाले ऐसे कार्य करने से बाज आएं, नहीं तो पुलिस उनपर कानूनी कार्रवाई करेगी साथ ही इसको लेकर जन-जागरण भी किया जा रहा है. 

पदाधिकारी और बल

8/8
पदाधिकारी और बल

इस मौके पर डीएसपी वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव, अन्य पदाधिकारी और बल मौजूद थे. (इनपुट - ब्रजेश कुमार)