Bihar Politics: एक-एक सीट के लिए तरसेगा विपक्ष, बिहार में एनडीए एकजुट: उमेश कुशवाहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2633179

Bihar Politics: एक-एक सीट के लिए तरसेगा विपक्ष, बिहार में एनडीए एकजुट: उमेश कुशवाहा

Bihar Politics: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शूरू कर दी है. इसी कड़ी में एमडीए में शामिल दलों का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

उमेश कुशवाहा

पटना: पटना के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में बुधवार को एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि एनडीए मजबूत और एकजुट है. इस दौरान संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के चौथे चरण के कार्यक्रम की भी घोषणा की गई. घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 15 फरवरी से चौथे चरण के सम्मेलन की शुरुआत खगड़िया से होगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और रालोमो (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी शामिल रहे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोग संयुक्त रूप से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. दो चरणों के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह से कार्यकर्ताओं का उत्साह और विश्वास देखा गया, यह हमारे एनडीए के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए 2025 का लक्ष्य 225 सीट का है, उसके अनुसार विपक्ष एक-एक सीट के लिए भी तरसेगा. चौथे चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन 15 फरवरी को खगड़िया में होगा. जबकि, उसी दिन बेगूसराय में भी कार्यक्रम है. इसके बाद 16 फरवरी को जमुई और शेखपुरा, 17 फरवरी को नवादा, 18 फरवरी को कटिहार और पूर्णिया, 19 फरवरी को नवगछिया, भागलपुर और 20 फरवरी को बांका में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना को फेक बता रहे राहुल गांधी, नौकरी देने की क्रेडिट ले उड़े नीतीश कुमार... तेजस्वी यादव हो गए खाली हाथ!

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इससे कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. पूरे देश में बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां करीब हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है. यह तो सपना से बाहर की बात है. यह अद्भुत है कि प्रत्येक जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' की भी चर्चा की.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news