इससे पहले एयपोर्ट पर बिहार कांग्रेस के नेताओं ने उनका अंगवस्त्र और फूल देकर स्वागत किया. राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद राहुल गांधी सीधे लालू यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे. जहां लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव उनका स्वागत किया. इस बारे में जानकारी तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके दी.
लालू आवास पर राहुल गांधी ने उनके गौशाला में जाकार गौमाता तथा मंदिर में जाकर भगवान का दर्शन भी किया.
इस दौरान राहुल गांधी के साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार लालू परिवार से मुलाकात कर चुके है.
बता दें कि 20 दिनों में राहुल गांधी का ये दूसरा बिहार दौरा है. इससे पहले वो 20 जनवरी को पटना के दौरे पर आए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़