'लालू प्रसाद यादव न झुका है और किसी के सामने झुकेगा', राजद प्रमुख का पुष्पा स्टाइल वाला डॉयलॉग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2632935

'लालू प्रसाद यादव न झुका है और किसी के सामने झुकेगा', राजद प्रमुख का पुष्पा स्टाइल वाला डॉयलॉग

Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बहुत समय बाद अपने पुराने अंदाज में लौटते दिखे हैं. नालंदा के इस्लामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, लालू न झुका है और न ही झुकेगा. 

'लालू प्रसाद यादव न झुका है और किसी के सामने झुकेगा', राजद प्रमुख का पुष्पा स्टाइल वाला डॉयलॉग

नालंदा: राजद (Rashtriya Janta Dal) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे. इस्लामपुर में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने स्व. कृष्णवल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने खानकाह स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पुराने अंदाज से लोगों को रूबरू कराया. इस दौरान राजद सुप्रीमो ने कहा, लालू प्रसाद यादव ने ना किसी के सामने सिर झुकाया है और ना ही सिर झुकाएगा. लालू प्रसाद यादव जो कहता है, वहीं करता है. 

READ ALSO: जातीय जनगणना हमें चाहिए लेकिन यहां वाली नहीं... पटना में बोले राहुल गांधी

लालू प्रसाद यादव ने कहा, अब समय आ गया है कि हम सबको एक जगह जमा होकर इस देश में अपनी सरकार बनानी है और बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ना तो किसी के सामने सिर झुकाया है और ना ही झुकाएगा. लालू प्रसाद यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस्लामपुर की सभा में सभी से एकजुट होने की अपील की. 

उन्होंने कहा, इस देश की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर साथ खड़ा रहना होगा. तेजस्वी यादव की माई बहिन योजना को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा, बिहार में अपनी सरकार बनने पर झारखंड की तर्ज पर सभी माताओं और बहनों के खाते में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव ने मुफ्त बिजली के वादे को भी याद कराया.

READ ALSO: पप्पू यादव से मिलते ही बिलख-बिलख रोये शकील अहमद खान, बोले- बेटा बहुत अच्छा था...

कार्यक्रम से पहले लालू प्रसाद यादव ने मां जगदंबा स्थान में पूजा करने के बाद लोदी शाह के मजार पर चादरपोशी की. सभा को संबोधित करने के दौरान लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे और कार्यकर्ता उनके अंदाज पर तालियां बजाते रहे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news