Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या सनान के दौरान हुई भगदड़ को लेकर अब सपा ने प्रयागराज में सियासी पोस्टर भी लगा दिए हैं. सपा ने 2027 में पीडीए की सरकार आने का दावा किया.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ हादसे को लेकर सपा लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. प्रयागराज में संगम किनारे चल रहे महाकुंभ 2025 के बीच सपा ने पोस्टर लगाए हैं. इसमें सपा ने दावा है कि 2027 में जीतेंगे और 2031 में भव्य कुंभ कराएंगे. सपा का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
सपा नेता का पोस्टर वायरल
बता दें कि यह पोस्टर मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर हुई भगदड़ हादसे के बाद स्थानीय सपा नेता सद्दाम अंसारी की ओर से लगाया गया है. सपा पार्टी की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा है, पीडीए का संकल्प,, 2027 में आएंगे और 2031 में भव्य कुंभ कराएंगे. सद्दाम अंसारी सपा छात्रसभा के नेता हैं.
सपा छात्रसभा के नेता ने पीडीए परिवार का संकल्प बताया
सद्दाम अंसारी ने कहा है कि महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के दिन जो हादसा हुआ है वह बेहद गंभीर है. हमको अतीत से सबक लेना है, इसीलिए पीडीए परिवार यहां संकल्प ले रहा है कि अखिलेश यादव 2027 में सत्ता में आएंगे और 2031 के कुंभ को भव्य कराएंगे. संगम जाने वाले मार्ग पर पोस्टर लगाए गए हैं. गौरतलब है कि भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई थी. हादसे में 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. राज्यसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, महाकुंभ भगदड़ के 17 घंटे तक सरकार ने हादसे को छिपाए रखा. मौत के आंकड़ों को भी छिपाया जा रहा है. हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट नहीं किया था. जब देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शोक प्रकट किया उसके 17 घंटे बाद सरकार ने स्वीकार किया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये वो लोग हैं जो आज भी सच्चाई स्वीकार नहीं करते.
यह भी पढ़ें : हजारों शव नदी में फेंके, कुंभ में पानी सबसे गंदा... जया बच्चन के भड़काऊ बयान पर बरसे बीजेपी सांसद
यह भी पढ़ें : सनातन धर्म की सुपारी ले रखी है...सीएम योगी ने अखिलेश के आरोपों पर दिया करारा जवाब