Prayagraj Mahakhumbh 2025: महाकुंभ में एक बार फिर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा एयर बैलून के फट जाने से हुआ है. जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
Trending Photos
Mahakhumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सेक्टर 20 में एक एडवरटाइजिंग कंपनी का हॉट एयर बैलून उड़ान भरते ही फट गया, जिससे उसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को तत्काल उप केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हादसे का पूरा घटनाक्रम
यह हादसा बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान दोपहर 2 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही हॉट एयर बैलून ने जमीन से उड़ान भरी, अचानक जोरदार धमाका हुआ और बैलून फट गया. धमाके के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन रेफर
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डॉ. सुयस कुमार और उनकी टीम ने आईसीयू में इलाज किया, फिर सभी को एसआरएन अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया.
क्या कह रही हैं प्राइवेट कंपनियां?
इस घटना के बाद हॉट एयर बैलून की प्राइवेट कंपनी ने स्पष्ट किया कि उनका कोई बैलून नहीं फटा है. उनका कहना है कि यह हादसा सेक्टर 20 में एक एडवरटाइजिंग कंपनी के बैलून के फटने से हुआ.
बैलून में सवार लोग
1. प्रदीप (ऋषिकेश)
2. निखिल (ऋषिकेश)
3. अमन (हरिद्वार, 12 वर्षीय)
4. ललित (खरगोन, मध्य प्रदेश)
5. शुभम (इंदौर)
6. मयंक (प्रयागराज)
महाकुंभ में सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसे की वजह और जिम्मेदार एजेंसियों की भूमिका की जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.