Kanpur News Hindi: उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर से एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने 40 दिन की बच्ची का अपहरण की लिया है.. पुलिस की जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसे कुछ घंटों में ढूंढ निकाला है जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Kanpur News\ Praveen Pandey: उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर से एक अपहरण का मामला सामने आया है जिसमें भाभी की गोद को भरने के लिए एक महिला ने सोमवार को मुख्य डाकघर से 40 दिन की एक दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर लिया. मां ने अपनी अपहरण बच्ची की कोतावली थाने में जाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चार घंटों में अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची सकुशल ढूंढ निकाला.
ACP आशुतोष कुमार का कहना है
फरहा नाज़ नौबस्ता बूढ़पुर मछरिया में रहती हैं. वह अपनी 40 दिन की बेटी को लेकर बड़ा चौराहा मुख्य डाकघर में आधार कार्ड सही कराने गई थी. फराह अपनी बच्ची को गोद में लेकर फॉर्म भर रही थी. बच्ची गोद मे होने की वजह से महिला को फार्म भरने में दिक्कत हो रही थी इसी दौरान वहां मौजूद एक अपरिचित महिला ने कहा मैं आपकी बच्ची को ले लेती हूं. महिला अपना आधार कार्ड सही कराने के काम में व्यस्त हो गई थी वहां से बाहर निकली तो देखा कि उसकी बच्ची को लेकर बेंच पर बैठी महिला वहां से गायब हो गई थी. महिला फूट-फूट कर रोने लगी. कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची उधर बच्ची के चोरी होने की जानकारी मिलते ही फरहा के पति हसन के साथ पूरे परिवार के अन्य लोग थाने पहुंच गए. फरहा रोते-रोते बेहोश हो गईं. वहां मौजूद परिवार के लोगों ने फराह को किसी तरह संभाला. दूसरी तरफ
पुलिस ने ढूंढ निकाला चार घंटों में
कोतवाली थाने की पुलिस ने FIR दर्ज की और डाकघर के CCTV देखे इसमें एक महिला दिख गई. वह बच्ची को लेकर डाकघर से बाहर निकल रही थी. महिला का चेहरा सामने आने के बाद पुलिस बच्ची चोर महिला की तलाश में जुट गई. CCTV की मदद से पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान करवाई और छापेमारी कर आरोपी महिला सहित बच्ची को बरामद कर लिया गया. वहीं अपनी दुधमुंही बच्ची को देखते ही उसे सीने से लगाकर रोने लगी. बोली अब हम तुम्हें किसी को नहीं देंगे बच्ची मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी. पुलिस तो आज मेरे लिए भगवान बन गई है जो मेरे कलेजे के टुकड़े को लेकर आई है.