पड़ोसी के मुर्गे के चलते बवाल हो गया.. बांग पर घमासान, मामला RDO पहुंच गया फिर क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12652437

पड़ोसी के मुर्गे के चलते बवाल हो गया.. बांग पर घमासान, मामला RDO पहुंच गया फिर क्या हुआ?

Crowing problem: मामले को निपटाने के लिए आरडीओ ने दोनों पक्षों को बुलाया और समाधान निकाला. अधिकारियों ने अनिल कुमार को आदेश दिया कि वह अपने मुर्गे का बाड़ा घर की ऊपरी मंजिल से हटाकर दक्षिणी हिस्से में शिफ्ट करें, ताकि कुरुप को चैन की नींद मिल सके.

पड़ोसी के मुर्गे के चलते बवाल हो गया.. बांग पर घमासान, मामला RDO पहुंच गया फिर क्या हुआ?

Rooster Dispute: सुबह की ताजी हवा, परिंदों की चहचहाहट और गांव का सुकून... लेकिन केरल के पत्तनमतिट्ठा जिले के पल्लीकल गांव में यह सुकून एक मुर्गे की बांग ने छीन लिया! रोज सुबह तीन बजे उठकर बांग देने वाले इस मुर्गे ने बुजुर्ग राधाकृष्ण कुरुप की नींद हराम कर दी. जब रातों की नींद उड़ गई, तो दिन का चैन भी गायब हो गया. परेशान होकर कुरुप ने अपने पड़ोसी अनिल कुमार के इस 'घोषणापत्री' मुर्गे के खिलाफ आरडीओ (राजस्व संभागीय अधिकारी) से शिकायत कर दी.

घर की ऊपरी मंजिल पर रखा..
असल में शिकायत मिलते ही अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और मौके की जांच की. पता चला कि अनिल कुमार ने अपने मुर्गे को घर की ऊपरी मंजिल पर रखा था, जिससे उसकी बांग दूर तक सुनाई देती थी. जांच में यह भी पुष्टि हुई कि लगातार मुर्गे की आवाज से बुजुर्ग कुरुप को सच में परेशानी हो रही थी.

दोनों पक्षों को बुलाया और
मामले को निपटाने के लिए आरडीओ ने दोनों पक्षों को बुलाया और समाधान निकाला. अधिकारियों ने अनिल कुमार को आदेश दिया कि वह अपने मुर्गे का बाड़ा घर की ऊपरी मंजिल से हटाकर दक्षिणी हिस्से में शिफ्ट करें, ताकि कुरुप को चैन की नींद मिल सके.  एजेंसी इनपुट फोटो एआई

14 दिन का समय दिया गया है
इस आदेश को लागू करने के लिए पड़ोसी को 14 दिन का समय दिया गया है. यानी अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुर्गे की बांग की गूंज वाकई कम होगी, या फिर कोई नया ‘घमासान’ खड़ा होगा!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news