ICC Champions Trophy 2025: भारत बनाम पाकिस्तान का महायुद्ध 23 फरवरी 2025 (रविवार) को खेला जाएगा. इस मुकाबले में सभी फैंस की निगाहें रहेंगी.
India vs Pakistan Champions Trophy Head to Head Record: साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ये 9वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है. दरअसल इस महा-मुकाबले में 8 देशों क्वालीफाई किया था. जिन्हें 4-4 टीमों के 2 ग्रुप में रखा गया है. अगर हम ग्रुप ए पर नजर डालें तो इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का नाम शामिल है. वहीं ग्रुप बी की बात करें तो इस लिस्ट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कितने मुकाबले खेले गए है. दरअसल इस चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 में की गई थी. बता दें कि अब तक भारत और पाकिस्तान का 5 बार आमना-सामना हो चुका है.
आज हम आपको बताएं कि भारत और पाकिस्तान ने कुल कितने मुकाबले खेले हैं दरअसल पाकिस्तान और भारत ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमे भारत ने 2 मुकाबले और पाकिस्तान ने 3 मैच जीता है. आइए जानते हैं कब-कब हुआ पाकिस्तान और भारत का आमना सामना.
भारत बनाम पाकिस्तान का पहला मुकाबला साल 2004 में खेला गया था जिसमे पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. वहीं साल 2009 में खेले गए ICC Champions Trophy में भारत को एक बार फिर पाकिस्तान ने शिकस्त दी थी. लेकिन साल 2013 में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा था और अपनी जीत का परचम लहराया था.
भारत बनाम पाकिस्तान के साल 2017 के मुकाबले में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 124 रनों से अपने नाम किया था. हालांकि भारत को पाकिस्तान ने फाइनल में कड़ी शिकस्त दी और 180 रन से जीत दर्ज की थी. आपको बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान का महा-मुकाबला 23 फरवरी 2025 (रविवार) को खेला जाएगा. सभी फैंस की निगह इस दिन को होने वाले मुकाबले पर रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़