Ananya Pandey Look: चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेन्स की वजह से खूब छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस पैपराजी के कैमरे में पीले रंग का कुर्ता और व्हाइट कलर का कॉटन का प्लाजो पहने दिखीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस व्हाइट स्लीपर को पहना. जिसकी कीमत अब लोगों के होश उड़ा रही है.
अनन्या पांडे का ये पीले कलर का कुर्ता काफी सिंपल और क्लासी लग रहा है. चिकनकारी के इस कुर्ते और प्लाजो के साथ अनन्या बिना मेकअप लुक में स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस का ये सिंपल और एलीगेंट लुक मिनटों में छा गया.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों का बन बनाया और बिना मेकअप घर से बाहर निकल पड़ीं. 26 साल की ये हसीना जैसे ही कार से नीचे उतरीं तो उनके इस स्टाइल से ज्यादा लोगों का ध्यान उनकी फ्लैट स्लीपर की ओर पड़ा.
एक्ट्रेस ने इस कुर्ते और प्लाजो के साथ व्हाइट कलर की स्लीपर पहनी. जो देखने में काफी सिंपल थी और उनके लुक से परफेक्टली मैच कर रही है. लेकिन इसकी कीमत इतना ज्यादा है जिसे जानकर आपको झटका लग जाएगा.
दरअसल, अनन्या ने जो स्लीपर पैर में पहनी है वो Hermes Oran ब्रांड की है. इस स्लीपर की कीमत साइट पर 800 डॉलर लिखी है. जो भारतीय करंसी में करीबन 69,253.22 रुपये हैं. यानी कि कुल मिलाकर ये स्लीपर 70 हजार रुपये की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या आखिरी बार CTRL में नजर आई थीं. इसके पहले कॉल मी बे सीरीज में दिखी थी. फिलहाल, कई महीने पहले अनन्या का आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप हो चुका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़