Anita Chaudhary Murder Case: बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्या मामले में अब सीबीआई जांच करेगी. वही इस मामले को लेकर ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने भजनलाल सरकार का आभार जताया.
Trending Photos
Rajasthan News: जोधपुर की अनिता चौधरी हत्याकांड पर सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद परिवार एवं समाज के लोग निष्पक्ष जांच की उम्मीद के साथ न्याय की उम्मीद कर रहे है, तो वही इस मामले को लेकर ओसियां विधायक भैराराम सियोल बोले राज्य सरकार ने अपना वादा निभाया. अब सीबीआई जांच में अनीता के परिजनों को न्याय और दोषियों को कड़ी सजा भी मिलेगी. ओसियां विधायक सियोल ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री शर्मा का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया है उसको निभाया है. अब समाज की बेटी को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. जोधपुर में जिस प्रकार से महिला के शव को छह टुकड़े करके गहरे गड्ढे में दफनाने के जघन्य हत्याकांड को लेकर सर्व समाज में भारी आक्रोश था. जिस पर राज्य सरकार ने मुझे प्रतिनिधि के तौर पर वार्ता के लिए भेजा. उस दौरान समझौता वार्ता में इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने पर सहमति बनी, जिस पर मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह करते हुए उक्त प्रकरण की जांच को केंद्रीय एजेंसी सीबीआई से कराने के लिए राज्य के गृह विभाग एसीएस होम ने केंद्र को 28 नवंबर 2024 को अनुशंसा की, जिस पर आखिरकार सीबीआई ने 03 फरवरी को एफआईआर दर्ज करते हुए उक्त प्रकरण को जांच के दायरे में लिया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा गहनता से अनुसंधान करने पर उक्त प्रकरण का पटाक्षेप होगा. पीड़ित परिवार को न्याय तथा घटनाक्रम में सम्मिलित दोषियों को कड़ी सजा भी मिलेगी. राज्य सरकार द्वारा वादा निभाने से समाज को संतोष मिला है. पीड़ित परिवार के लिए न्याय की उम्मीद जगी है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सर्व समाज तथा शासन प्रशासन का सहयोग मिला है. ओसियां विधायक सियोल द्वारा चालू बजट सत्र में भी ऑनलाइन विधानसभा के प्रश्नों में जोधपुर अनीता चौधरी हत्याकांड की जांच सीबीआई से अविलंब कराने संबंधित ऑनलाइन तारांकित प्रश्न भी सदन में लग रखा है. अब उससे पूर्व सीबीआई ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
ये भी पढ़ें- पति को छोड़ भतीजे के साथ रात बिताती थी चाची, 10 महीने की बेटी को भी...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!