Rajasthan News: राजस्थान में सरपंचों का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें प्रशासक के रूप में लगाया गया, जिसके बाद अब सरंपचों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया. मानसरोवर में पंचायती राज सशक्तिकरण अभिनंदन समारोह हुआ, जिसमें प्रदेशभर के सरपंच शामिल हुए. आखिर सीएम को सरपंचों से क्या क्या उम्मीद है? पढ़िए, इस खास रिपोर्ट में...
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में गांव की सरकार ने आज प्रदेश के मुखिया का अभिनंदन किया. इसकी वजह सरपंचों का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें प्रशासक के रूप में जिम्मेदारी दी, इसलिए सरपंचों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया. अभिनंदन इसलिए भी जरूरी था, क्योंकि गांव की सरकार के मुखिया जिस प्रदेश के मुखिया का अभिनंदन कर रहे थे, वे भी कभी सरपंच थे. सरपंचों ने 51 किलो की माला पहनाकर सीएम का आभार जताया.
पंचायती राज सशक्तिकरण अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मेरे मन में आज ये विश्वास पैदा हो रहा है कि पंडित दीनदयाल जी ने गांवों के लिए जो सपना देखा था,यदि सरपंच ऐसे ही जागरूक रहे तो वो दिन दूर नहीं कि गांव का विकास तेजी से आगे बढ़े. आज मेरी पुरानी बातें याद आ रही है. एक और मौका आपको मिला है, जनता की सेवा करके इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए.
4 लाख परिवारों को मिलेगा आशियाना
इस दौरान सीएम ने कहा कि आप चाहे कुछ भी बन जाओ, सरपंच से बड़ा कुछ नहीं. गांव के विकास की ज्वाला सरपंचों में होनी चाहिए. गांव में बहुत सी आवश्यकता होती है, जिनके विकास के साथ-साथ सेवा में भी कमी नहीं होनी चाहिए. सरपंच की इच्छा शक्ति है, तो कोई इन्हें काम से रोक नहीं सकता. ऐसा इसलिए क्योंकि जनप्रतिनिधि चेक पर साइन नहीं सकते, सिवाय सरपंचों के.
इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे पास वो मशीन नहीं, जो आलू को सोना बना दे. किसानों के लिए पानी की व्यवस्था सरकार कर रही है. 2027 तक पूरे राजस्थान को बिजली मिलेगी. 24 घण्टे उद्योगों में बिजली मिलेगी. किसानों को दिन में भी बिजली मिलेगी. CM भजनलाल शर्मा ने पिछली कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से पूरे कार्यकाल तक एक भी आवास नहीं दिया. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं मिला. हमारी सरकार 4 लाख से ज्यादा परिवारों को आवास देगी. पिछली सरकार में ऐसा क्या हुआ जो आवास नहीं मिल पाए?
गांव की सफाई जरूरी
इस दौरान पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरपंच गांव की सरकार की प्रथम पीढ़ी है. आप सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. पीएम आवास योजना, खाद्य सुरक्षा का पोर्टल खुलवाया. लाडो योजना शुरू की, जिसमें 1 लाख का संकल्प पत्र उपलब्ध करवाते है. प्रशासकों-सरपंचो से गुहार है कि गांव साफ रहे. रोजाना साफ सफाई हो, राज्य में 40% खर्च सफाई पर होता है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में उठा भांकरोटा अग्निकांड का मुद्दा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया समाधान
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!