Alwar News: नौगावा सीएचसी में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 12 बजे तक कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं पहुंचा, जिससे रामगढ़ प्रधान, उपप्रधान, ग्रामीण और मरीज आक्रोशित होकर अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गए. सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च करके सीएससी नौगावा का निर्माण किया, लेकिन वह 4 डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर पाई.
परन्तु 12 बजे तक कोई भी डॉक्टर अस्पताल मे नहीं पंहुचा. ऐसे मे महिला, पुरुष यहाँ तक की नवजात शिशु भी परेशान होते नजर आए. डॉक्टर के नहीं मिलने पर मरीज और उनके परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल गेट के सामने ही बैठ गए.
रामगढ़ प्रधान नसरु खान ने बताया की सूचना मिली की लोग अस्पताल मे धरने पर बैठे है. अस्पताल मे मरीजों की भीड़ लगी हे. लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीज परेशान हो रहे है.
स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर का कुछ लोगो ने द्वेष भावना के चलते ट्रांसफर करवा दिया. अब अस्पताल मे मरीजों को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है.
रामगढ़ उपप्रधान अतर सैनी ने बताया की सुबह से मरीज आ रहे है. लेकिन अस्पताल मे कोई डॉक्टर ही नहीं है. सरकार ने अस्पताल मे भवन बनाने मे 4 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. लेकिन 4 डॉक्टरों की व्यवस्था करने मे नाकाम रही है.
अस्पताल मे काफी समय से महिला चिकित्सक नहीं होने कारण महिला मरीजो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. शर्म के मारे वह अपनी समस्या नहीं रख पाती.