Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2630713
photoDetails1rajasthan

Ajmer News: राजस्थान के इस शहर में बसंत पंचमी मनाते हैं मुस्लिम समुदाय के लोग, पीले फूलों से सजती है दरगाह

Ajmer News: अजमेर की दरगाह शरीफ में आज बसंत पेश की जाएगी. यह एक पारंपरिक आयोजन है जिसमें शाही कव्वाल असरार हुसैन की पार्टी के कव्वाल सूफियाना कलाम पेश करेंगे. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में वसंत की यह परंपरा कई वर्षों से जारी है. आज शाही कव्वाल वसंत मनाने के लिए ख्वाजा मोइनुद्दीन के दर पर कलाम पेश करेंगे.
 
 

1/5

बसंत जुलूस निज़ाम गेट से प्रारंभ हुआ, जिसमें शाही कव्वालों ने अमीर खुसरो के प्रसिद्ध गीत गाते हुए बसंत का गुलदस्ता लेकर दरगाह की ओर कूच किया. गुलदस्ते को गरीब नवाज की मजार शरीफ पर चढ़ाकर परंपरा का निर्वहन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन उपस्थित रहे और उन्होंने बसंत की इस आध्यात्मिक रस्म में भाग लिया. 

2/5

बसंत उत्सव चिश्ती परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे अमीर खुसरो की विरासत से जोड़ा जाता है. इस अवसर पर दरगाह परिसर में विशेष कव्वाली का आयोजन भी किया गया, जिसमें सूफी कलाम की गूंज सुनाई दी. दरगाह के खादिम और जायरीन ने बसंत की इस रस्म को सूफी प्रेम और भक्ति से जोड़ते हुए कहा कि यह आयोजन गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द्र का प्रतीक है. 

3/5

दरगाह पर बसंत पंचमी पर्व का आयोजन किया जाता है, जिसकी शुरुआत अमीर खुसरो ने की थी. उस दिन अमीर खुसरो ने पीली साड़ी पहनी और सरसों के फूल लेकर हजरत निजामुद्दीन औलिया के सामने गीत गाया, जिससे औलिया प्रसन्न हो गए और उनके चेहरे पर लंबे समय बाद मुस्कान आ गई. इसके बाद से वहां बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाने लगा.

4/5

हर साल बसंत पंचमी पर हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह को सजाया जाता है और उनके अनुयायी पीले कपड़े पहनते हैं, सरसों के फूल लेकर दरगाह जाते हैं और कव्वाली गाकर बसंत के आगमन का जश्न मनाते हैं. यह पर्व 800 सालों से भी अधिक समय से हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर इसी तरह से मनाया जा रहा है.

5/5

दरगाह पर बसंत पंचमी समारोह की शुरुआत अस्र की नमाज (दोपहर की नमाज) के बाद होती है, जब कव्वाल या गायक गालिब की कब्र के पास इकट्ठा होते हैं. हालांकि, इस जगह का कोई विशेष कारण नहीं बताया जाता है, लेकिन यह माना जाता है कि यहीं पर अमीर खुसरो ने भी हजरत निजामुद्दीन औलिया को खुश करने के लिए अपना गाना शुरू किया था.