Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2630906
photoDetails1rajasthan

Rajasthan News: क्यों चर्चा में है करौली की महापंचायत, जहां लड़की को न पसंद करने पर काट दी गई मूंछ, अब 11 लाख का...

Rajasthan News: इन दिनों राजस्थान के करौली की महापंचायत चर्चा में बनी हुई है. यहां पर एक लड़के परिवार को सगाई तोड़ना भारी पड़ गया है. लड़के परिवार पर 11 लाख का जुर्माना लगा, साथ ही मूंछ भी काट दी गई. 

कहां से शुरू हुई बात

1/5
कहां से शुरू हुई बात

बात करौली जिले के नादौती क्षेत्र की है. यहां पर एक सगाई समारोह में दुल्हन को नापसंद करना लड़के के परिवार को भारी पड़ गया. शादी के लिए मना करने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के भाई की मूंछ-सिर के बाल काट दिए थे. ये बात विवाद का कारण बन गई और बुला ली गई महापंचायत.

घटना की वीडियो हुआ वायरल, बुलाई गई महापंचायत

2/5
घटना की वीडियो हुआ वायरल, बुलाई गई महापंचायत

बात दुनिया के सामने तब आई जब घटना का एक वीडियो हाल में ही तेजी से वायरल हुआ.  समाज से इन कुरीतियों को खत्म करने के लिए करौली में महापंचायत बुलाई गई, जहां हजारों की भीड़ जमा हुई. 21 पंच पटेलों की सहमति के बाद इस घटना पर फैसला सुनाया गया.

लड़की का पक्ष पंचायत में नहीं पहुंचा

3/5
लड़की का पक्ष पंचायत में नहीं पहुंचा

महापंचायत में दोनों पक्षों को बुलाया गया. लेकिन लड़की पक्ष से वहां कोई नहीं पहुंचा. वहीं स्टेशन मास्टर युवक के भाई ने बताया की मुझे कमरे में बंद कर रातभर उन लोगों ने मारपीट की. उसके बाद दाढ़ी-मूंछ और सिर के बाल काटे गए. वहीं बिचौलिए ने भी बताया कि बात पक्की होने से पहले उसने या लड़के वालों को लड़की नहीं दिखाई गई थी.

11 लाख जुर्माने के निर्णय को खारिज किया गया

4/5
11 लाख जुर्माने के निर्णय को खारिज किया गया

वहीं काफी देर तक लड़की पक्ष केा इंतजार करने के बाद पंचायत ने फैसला सुनाया. महापंचायत के सचिव उलूपुरा निवासी मीना कहा कि लड़की पक्ष ने घटनाक्रम के बाद जो 11 लाख देने का इकरारनामा किया था, साथ ही लड़के से कोई भी मीणा समाज का सदस्य शादी नहीं करेगा का ऐलान किया था. उनके इस निर्णय को खारिज कर दिया गया है.

लड़की पक्ष पर लगाया गया जुर्माना

5/5
लड़की पक्ष पर लगाया गया जुर्माना

वहीं लड़की पक्ष में निर्णय करवाने वाले 4 लोगों पर 1100-1100 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.  इन चार पंचों को 5 साल के लिए पंचायत से बहिष्कृत भी किया गया है. टोडाभीम निवासी रामनिवास की अध्यक्षता में लिए गए इस फैसले के खिलाफ जाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.