Jaipur News: मिक्सर ग्राइंडर में छिपाकर ला रहा था 60 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631895

Jaipur News: मिक्सर ग्राइंडर में छिपाकर ला रहा था 60 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ाया

Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई टीम ने सोना तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मिक्सर ग्राइंडर में बड़ी ही सफाई से तस्करी का सोना छुपा कर ला रहा था.

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. डीआरआई की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग 700 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है. सोने की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. यह सोना तस्कर (Gold smuggler) एयर अरेबिया की फ्लाइट से सोमवार रात शारजाह से जयपुर आया था. 

पिछले 10 दिन में तस्करों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई

यात्री इलेक्ट्रॉनिक मशीन में बड़ी ही सफाई से तस्करी का सोना छुपा कर ला रहा था. DRI द्वारा तस्कर के सामान की तलाशी ली गई, जिसमें मिक्सर ग्राइंडर मशीन मिली एवं मशीन की प्रारंभिक जांच में पाया कि मशीन के भीतर के पार्ट अलग है. DRI विभाग ने सोना तस्कर को गिरफ्तार करके आज कोर्ट के समक्ष पेश किया. डीआरआई टीम की जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 10 दिन में तस्करों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है.

गरीब मजदूरों को लालच देकर कैरियर के रूप में लिया जाता है काम

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, सोना तस्करी के मामलों में गरीब मजदूरों को लालच देकर कैरियर के रूप में काम में लिया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से मलाशय में पेस्ट बनाकर या बैग में छिपाकर यह सोना इंडिया लाया जाता है. तस्कर कमाई के बड़े सपने दिखाकर बेरोजगारों को खाड़ी देश भेज देते हैं. वहां से वापस आने पर सोने की तस्करी में कैरियर बनने का दबाव बनाया जाता है. परेशान होने पर बेरोजगार तस्करों की शर्त मानने पर मजबूर हो जाता है.

ये भी पढ़ें- पति को छोड़ भतीजे के साथ रात बिताती थी चाची, 10 महीने की बेटी को भी... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news