Rajasthan News: विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में नेता टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा आधार और तथ्यहीन बातें रख कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उससे विपक्ष पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम आज देवनारायण जयंती के मौके पर टोंक जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान टोंक में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने प्रदेशवासियों को भगवान देवनारायण जयंती की शुभकामनाएं देते हुए विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया.
विधानसभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों और आरोपों पर चुटकी लेते हुए मंत्री बेढम ने कहा कि दलित समाज के टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष तो बना दिया, लेकिन उनको तो वो बोलने तक नहीं देते हैं. विपक्ष अपनी दिशा भटक गया है. विपक्ष का मतलब होता है यदि सरकार विकासोन्मुखी हो, तो उसका सहयोग करें. विधानसभा में नेता टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा आधार और तथ्यहीन बातें रख कर जनता को गुमराह कर रहे है. उससे विपक्ष पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा है.
पेपर लीक माफियाओं के मगरमच्छों से लेकर बजरी माफिया और जल जीवन मिशन घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी के सवाल पर भी मंत्री बेढम ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल ने पेपर लीक करने वाले और माफियाओं पर कार्रवाई के लिए अभियान चला रखा है. डोटासरा जी चाहते हैं कि बड़ी मछलियां पकड़ी जाए तो उनकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी. हमारी पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है.
मंत्री बेढम ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान विकास की दृष्टि से नंबर वन बनने जा रहा है. विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाएं अन्यथा जनता ने उन्हें आईना दिखाने में कमी नहीं छोड़ी है, उपचुनावों में जनता ने भाजपा को बहुमत दिया और कांग्रेस को आईना दिखा दिया. आगामी चुनावों में भी इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा.
किरोड़ी लाल मीणा के बयानों और विधानसभा से अनुपस्थिति को लेकर मंत्री बेढम ने कहा कि वो हमारे वरिष्ठ नेता हैं, किसी भी विधायक का यह अधिकार है कि वो परिस्थितियों के हिसाब से सदन से छुट्टी ले सकता है. वहीं प्रयागराज में भगदड़ में मृतकों के आंकड़ों को लेकर विपक्षियों के सवालों पर भी जवाब देते हुए कहा कि किसी जगह पूरे देश के इतनी भारी तादाद में श्रद्धालु जुटे और भगदड़ में किसी की जान चली जाए, तो मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं, लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार को धन्यवाद भी देता हूं कि इतने भव्य आयोजन को व्यवस्थित कर दिया.
रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी
ये भी पढ़ें- अनीता चौधरी हत्याकांड में अब होगी CBI जांच, ओसियां विधायक बोले- सरकार ने वादा निभाया
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!