Ajab Gajab Love Story: राजस्थान के चूरू जिले में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद पति से नाखुश चाची का दिल उसके भतीजे पर आ गया. इतना ही नहीं, चाची ने प्यार के लिए अपने पति और परिवार को छोड़ दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति को छोड़कर अपने 23 वर्षीय भतीजे के साथ रहने का निर्णय लिया. पारिवारिक और सामाजिक मान्यताओं के खिलाफ जाने पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दोनों चूरू एसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की. महिला उम्र में अपने भतीजे से बड़ी है, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच गहरा संबंध है.
पति पर लगाया मारपीट का आरोप
जानकारी के अनुसार, मुस्कान की शादी 2018 में सहरिया बास के एक व्यक्ति से हुई थी, और उनके दो बच्चे भी हैं. हालांकि, मुस्कान का दावा है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था और उसे बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था, यहां तक कि खाने तक के लिए तरसाया जाता था. जब उसने अपनी यह पीड़ा अपने मायके वालों को बताई, तो उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया.
साहिल से बढ़ी नजदीकियां
इसी दौरान मुस्कान की नजदीकियां उसके पड़ोसी और रिश्ते में भतीजे लगने वाले साहिल से बढ़ने लगीं. साहिल पेशे से कार ड्राइवर है और नवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. करीब तीन साल पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जब मुस्कान ने अपनी वैवाहिक परेशानियां साहिल से साझा की. धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरी भावनाओं में बदल गया और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. बताया जा रहा है कि साहिल पहली बार जब मुस्कान के घर चाय पीने आया था, तभी से उसके प्रति आकर्षित हो गया था.
प्यार के लिए छोड़ा परिवार
करीब एक साल पहले मुस्कान के मायके वालों को उसके और साहिल के रिश्ते की भनक लग गई थी. आठ महीने पहले यह बात उसके पति तक भी पहुंच गई, जिसने मुस्कान को धमकाने की कोशिश की. बावजूद इसके, मुस्कान और साहिल का मिलना जारी रहा. आखिरकार, 2 फरवरी की रात मुस्कान ने अपनी 10 महीने की बेटी के साथ ससुराल छोड़ने का फैसला किया. वह साहिल के साथ बस से रतनगढ़ होते हुए चूरू पहुंची. चूंकि साहिल का ननिहाल चूरू में है, इसलिए दोनों वहां रुके और फिर एसपी दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई.
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसके पिता, ससुर, पति और अन्य रिश्तेदारों ने उसे और साहिल को जान से मारने की धमकी दी है. इसी वजह से उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. मुस्कान ने स्पष्ट किया कि वह अपने पुराने रिश्ते को पूरी तरह समाप्त कर चुकी है और अब साहिल के साथ रहना चाहती है. इस घटनाक्रम के बाद मामला न सिर्फ पारिवारिक और सामाजिक चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि कानूनी दृष्टि से भी इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-शादीशुदा महिलाओं से फर्जी पुलिस वाला करता था मीठी-मीठी बातें, फिर अश्लील...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!