Rajasthan Crime: जैसलमेर जिले में बडोड़ा गांव के एक युवक का शव मिलने के मामले में मृतक के भाई ने सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मृतक रविवार को गांव के किसी दोस्त के साथ पार्टी में गया था. पार्टी से घर जाने का कहकर वहां से निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के जैसलमेर जिले में बडोड़ा गांव के एक युवक का शव मिलने के मामले में मृतक के भाई ने सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. शरीर पर गंभीर चोट, बाइक और मोबाइल पास में नहीं होने के कारण हत्या का अंदेशा होने पर मृतक उगम सिंह के भाई ने सदर थाना पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: शराब पीने की तलब ने युवकों को बनाया हत्यारा, राह चलते शख्स से...
वहीं जांच में सदर थाना पुलिस को बाबा बावड़ी इलाके से मृतक की बाइक भी बरामद हुई. वहीं CCTV में एक संदिग्ध युवक भी नजर आया. हालांकि पुलिस को अभी तक मृतक उगम सिंह का मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी में नजर आ रहे संदिग्ध युवक की तलाश शुरू कर दी है.
फिलहाल मृतक का शव जवाहिर अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. जानकारी के अनुसार डेरियों की ढाणी निवासी उगम सिंह पुत्र हरलाल सिंह रविवार को गांव के किसी दोस्त के साथ पार्टी में गया था. पार्टी से घर जाने का कहकर वहां से निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इस पर परिजनों ने उगम सिंह की तलाश की.
इसके बाद सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई. सोमवार देर शाम युवक उगम सिंह का शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर भूरिया बाबा मंदिर के पास मिला. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट पेश की.
मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंदिर को सील कर हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद ही शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.