Rajasthan News: राजस्थान के कोटा संभाग के एमबीएस अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मरीज के हाथ में प्लास्टर बांधने के दौरान स्टाफ की गलती से प्लास्टर के अंदर ब्लेड छूट गया. इस लापरवाही का पता एक सप्ताह बाद हुआ, जब मरीज दोबारा अस्पताल आया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसने एक मरीज के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर दी. मरीज के हाथ में प्लास्टर बांधने के दौरान स्टाफ की गलती से प्लास्टर के अंदर ब्लेड छूट गया. इस लापरवाही का खुलासा तब हुआ, जब मरीज एक सप्ताह बाद पक्का प्लास्टर बंधवाने के लिए दोबारा अस्पताल पहुंचा. एक्स-रे करवाने पर प्लास्टर के अंदर ब्लेड होने की बात सामने आई, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आए.
मरीज जाकिर ने बताया कि उसकी स्टेशनरी की दुकान है और कुछ दिन पहले वह अपने काम से केशवपुरा इलाके गया था. वहां अचानक एक कार चालक ने बिना देखे कार का गेट खोल दिया, जिससे जाकिर की बाइक टकरा गई और वह सड़क पर गिर गया. इस हादसे में उसके हाथ में चोट लग गई. इसके बाद वह इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसकी हाथ की उंगली में फ्रैक्चर बताया और प्लास्टर चढ़ा दिया, लेकिन अस्पताल में हुई लापरवाही के कारण प्लास्टर के अंदर एक ब्लेड फंसा रह गया, जिसका पता उसे एक हफ्ते बाद चला, जब उसने दोबारा अस्पताल जाकर एक्स-रे करवाया. यह देखकर जाकिर हैरान रह गया और अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने इस गंभीर लापरवाही पर नर्सिंग स्टाफ को फटकार भी लगाई, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. मरीज जाकिर का कहना है कि स्टाफ ने गलती स्वीकार करने के बजाय जल्दबाजी में प्लास्टर काटकर ब्लेड तो निकाल दी, लेकिन दोबारा पक्का प्लास्टर बांधने से इनकार कर दिया. इस वजह से वह अस्पताल में करीब तीन घंटे तक इधर-उधर भटकता रहा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई/ वहीं, जब मामला तूल पकड़ने लगा तो अस्पताल प्रशासन इस पर कुछ भी कहने से बचता नजर आया.
ये भी पढ़ें- पति को छोड़ भतीजे के साथ रात बिताती थी चाची, 10 महीने की बेटी को भी...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!