Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2632608
photoDetails1rajasthan

Rajasthan Bus Accidents: चार अलग-अलग बस हादसों से दहला राजस्थान, कई लोगों ने गवाई जान...कई लोगों को अपनों का इंतजार

Rajasthan Bus Accidents: राजस्थान में मंगलवार को 4 बड़े बस हादसे हुए. जिसमें कई लोग घायल हुए तो वहीं कई लोगों की मौत हो गई.

स्कूल बस पलटी

1/5
स्कूल बस पलटी

चौमूं से एक दर्दनाक हादसे की खबर ने सबको सदमे में जाल दिया है. वीर हनुमान मार्ग पुलिया पर मंगलवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित हो गई. बस खाई में गिर गई. बस में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि  कई बच्चे घायल हो गए.

एक बच्चे की गई जान

2/5
एक बच्चे की गई जान

हादसे की सूचना चौमूं थाना पुलिस को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे. साथ ही 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक बस चौमूं के एक निजी स्कूल है, जिसमें करीब 30 से 40 बच्चे बैठे हुए थे. हादसे के बाद इलाके में हल्ला मच गया.  स्थानीय लोग हादसे के स्थान पर भीड़ लगाकर जमा हो गए.

कुंभ से लौट रही बस पलटी

3/5
कुंभ से लौट रही बस पलटी

हादसा बालाहेडी थाना क्षेत्र में NH 21 पर पीपलखेड़ा गांव के समीप हुआ, जहां कुंभ स्नान के बाद हनुमानगढ़ लौट रही स्लिपर कोच बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. जिसके चलते बस में सवार दो महिला यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 16 लोग घायल हो गए.

बारात से भरी बस पलटी

4/5
बारात से भरी बस पलटी

हादसा सदर थाना क्षेत्र में हाईवे पर कांदोली गांव के समीप हुआ, जहां इटावा से वापस जयपुर लौट रही बारात की बस भी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. जिसके चलते बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग हल्के चोटिल हुए जिनका उपचार कर छुट्टी दे दी गई.

मिनी बस पलट

5/5
मिनी बस पलट

सीकर जिले में आज लोसल रोड पर काशी का बास गांव के पास एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में छोटीपूरा निवासी राहुल सेन की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनी बस लोसल से सीकर की ओर आ रही थी. तेज रफ्तार में बस जैसे ही काशी का बास गांव के पास पहुंची, चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से उतरकर पलट गई.