Ajmer News: शहर में भक्तिभाव का उल्लास, नवग्रह मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633273

Ajmer News: शहर में भक्तिभाव का उल्लास, नवग्रह मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज

Ajmer News: बीचडली मोहल्ला स्थित नवग्रह मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत भव्य कलश यात्रा निकाली गई. ढोल-नगाड़ों की गूंज और श्रद्धालुओं के उत्साह के बीच महिलाओं ने मंगल कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. झांकियों और पुष्पवर्षा ने यात्रा को भव्य बना दिया.

Ajmer News

Rajasthan News: शहर के बीचडली मोहल्ला स्थित नवग्रह मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस महोत्सव के तहत बुधवार को भव्य कलश यात्रा एवं नगर भ्रमण निकाला गया, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था.

मेवाड़ी गेट स्थित जनकपुरी से प्रारंभ हुई इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर मंगल कलश धारण कर शामिल हुईं. ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्ति गीतों की धुन और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया. इस यात्रा में नवग्रह मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठित होने वाली भगवान तिरुपति बालाजी सहित नवग्रहों की मूर्तियों को भी शामिल किया गया.

कलश यात्रा के दौरान नासिक के ढोल की गूंज पर श्रद्धालु भक्तिभाव में झूमते नजर आए. बाबा भोलेनाथ की गणादि टोली ने अपने अद्भुत करतबों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया, जिससे वातावरण और भी भक्ति से भर गया.

यह भव्य यात्रा जनकपुरी से शुरू होकर चांग गेट, पाली बाजार, एकता सर्किल, तेलियान चौपड़ होते हुए नवग्रह मंदिर पहुंची, जहां विधिवत अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुई. इस आयोजन में गोविंद नारायण त्रिपाठी, विजय नारायण त्रिपाठी, जय नारायण त्रिपाठी, लक्ष्मीनारायण नवग्रह मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुनील बाफना, मंत्री राजेंद्र गर्ग, ऋषभ उपाध्याय, सुरेश साहू, अशोक गहलोत एवं केदारनाथ ओझा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. नवग्रह मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के इस पावन आयोजन से संपूर्ण शहर भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan : विधानसभा के बजट सत्र में गूंजा जिलों को खत्म करने मुद्दा, वेल में विपक्ष
Reported By- दिलीप चौहान

Trending news