Jhalawar News: पिड़ावा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की. गश्त के दौरान धरोनिया तिराहे पर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोका गया, जिसके पास से 3 किलो 59 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी गिरफ्तार, पुलिस सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुटी.
Trending Photos
Rajasthan News: झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो 59 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी इस गांजे को कहां से लाया था और इसे किन लोगों तक पहुंचाने वाला था.
गश्त के दौरान पुलिस की नजर संदिग्ध पर पड़ी
पिड़ावा थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि जिले में संगठित अपराधों और मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए एसपी रिचा तोमर के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पिड़ावा थाना पुलिस गश्त कर रही थी, तभी धरोनिया तिराहे के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में नजर आया. पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए उसे रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से 3 किलो 59 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ.
गांजा सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
आरोपी की पहचान गोविंद बागरी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आरोपी का कोई अन्य साथी तो इस अवैध धंधे में शामिल नहीं है. पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है. अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: छात्र से मारपीट कर मुहं पर किया पेशाब, मन नहीं भरा तो...