Bundi News: राजस्थान के बूंदी में नाराज बारातियों ने लड़की के घर और थाने में काफी हंगामा मचाया. शादी नहीं हुई और इसके बाद दूल्हा बारात के साथ बूंदी वापस लौट चला गया.
Trending Photos
Bundi News: राजस्थान के बूंदी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जिले के नैनवां शहर में बंसत पंचमी को एक शादी होने वाली थी. इस दौरान विवाह से कुछ समय पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई.
वहीं, नाराज बारातियों ने लड़की के घर और थाने में काफी हंगामा मचाया. इधर दुल्हन के पिता ने एक युवक पर किडनैपिंग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बूंदी जिले के रहने वाले एक युवक की शादी नैनवां की एक युवती से होने वाली थी. विवाह के वक्त दूल्हा बारात लेकर मैरिज हाउस पहुंचा लेकिन दुल्हन को वहां ना देख बाराती और घराती दंग रह गए.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की सगाई 22 जनवरी को बूंदी में हुई, जहां दोनों के घरवाले थे. सगाई के बाद शादी का आयोजन रविवार को टोंक में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में था. वहीं, जब बारात बूंदी से टोंक विवाह सम्मेलन पहुंची तो दूल्हे के पिता को दुल्हन नहीं दिखी. ऐसे में वहां हड़कंप मच गया.
कुछ समय बाद बारातियों को दुल्हन के किडनैप होने की सूचना मिली और दूल्हे का पिता बारातियों के साथ नैनवां थाने पहुंचे. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस भी हरकत में आई. इसके बाद दूल्हा बारात के साथ बूंदी वापस लौट चला गया.
जानकारी के अनुसार, शादी से पहले रात को दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. सुबह जब घरवाले उठे तो दुल्हन गायब थी. दुल्हन को खोजा गया लेकिन वह ना मिली. इधर दूल्हे को इसकी सूचना नहीं दी गई और वह बारात लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंच गया.
पुलिस ने बताया कि युवती के पिता ने नैनवां ने एक युवक के खिलाफ युवती को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है. ऐसे में युवती की तलाश की जा रही है.