Alwar News: केंद्रीय वन,पर्यावरण ओर जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव का आज अलवर दौरे पर रहे. जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक. 9 फरवरी को होने वाली टाइगर मैराथन दौड़ के रूट की समीक्षा की. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. टाइगर मैराथन दौड़ में नेशनल लेवल के खिलाडी लेंगे भाग. 66 हजार से अधिक आवेदन आये अभी तक.
Trending Photos
Rajasthan News: केंद्रीय पर्यावरण,वन ओर जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव का आज अलवर का एक दिवसीय दौरा रहा. जिसमे जिला अधिकारियों के साथ बैठक सहित टाइगर मैराथन दौड़ के रूट की समीक्षा की गई. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है.टाइगर मैराथन दौड़ में नेशनल लेवल के खिलाडी लेंगे भाग. 66 हजार से अधिक आवेदन आये अभी तक.
आज अलवर सांसद व केंद्र में पर्यावरण ,वन ओर जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव सुबह 11 बजे से अलवर दौरे पर रहे. सबसे पहले सर्किट हाउस पहुँचे. जहाँ सांसद भूपेंद्र यादव को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद अलवर जिले के अधिकारियों की बैठक ली गई. जिसमें अलवर जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला व अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन सहित जिले भर के समस्त अधिकारी मौजूद रहे. जिसके बाद भूपेंद्र यादव ने होने वाली टाइगर मैराथन दौड़ के रूट की समीक्षा की गई और पूरे रूट पर जाकर साफ सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था को देखा.जिसके साथ अलवर पुलिस का अमला व जिला कलेक्टर मौजूद रही.
मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अलवर जिले के सहभागिता से अलवर सांसद खेल उत्सव का 7,8,ओर 9 फरवरी को समापन होने जा रहा है. जिसमे 7 तारीख को क्रिकेट का फाइनल है .और 8 तारीख को बाकी बचे खेलो का फाइनल होगा. सबसे आखरी में 9 फरवरी को अलवर टाईगर मैराथन दौड़ होने वाली है. जो करीब 21 किलोमीटर की होगी.जिसमे राजस्थान के अलावा नेशनल लेवल के खिलाड़ी भी भाग ले रहे है.
टाइगर मैराथन दौड़ में अभी तक 66000 के पास रजिस्ट्रेशन आ चुका है. अलवर मैराथन दौड़ की शुरुआत अलवर प्रताप ऑडिटोरियम से शुरू होगी. जो भवानी तोप सर्किल, अहिंसा सर्किल, घोड़ा फेर सर्किल, ज्योति राव फुले सर्किल ओर SMD सर्किल के बाद आखरी में प्रताप ऑडिटोरियम के पास समाप्त होगी. वही बताया कि अबकी बार नेशनल लेवल के खिलाडी आ रहे है.अगली बार इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता की जाएगी.आखरी में कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है.
ये भी पढ़ें- हत्या के मामले में दोषी पाया गया शाहरुख खान, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Reported By- स्वदेश कपिल