Kota News: कोटा जिले में सकेत थाना पुलिस ने 57 साल से फरार चल रहे आरोपी को देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी.
Trending Photos
Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में सकेत थाना पुलिस ने 57 साल से फरार चल रहे आरोपी को देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी. आरोपी प्रभूलाल सन 1968 से हत्या के मामले में फरार चल रहा था, जो अपना नाम व सरनेम बदल कर दिल्ली में फरारी काट रहा था.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार के ईनाम की भी घोषणा की हुई थी. थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि रामगंजमंडी में सन 1968 से वांछित चल रहे मफरूर प्रभूलाल उर्फ प्रेमसागर बैरवा को दिल्ली से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी अपना नाम व सरनेम बदल कर दिल्ली में सालो से छुपा हुआ था, जिसने सन 1968 में पत्थरों से प्राणघातक हमला कर कुंभकोट निवासी मृतक भवाना को मौत के घाट उतार दिया था, जिसकी रिपोर्ट मृतक के मामा रामप्रताप ने रामगंजमंडी थाने पर दर्ज करवाई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.
पढे़ं एक और बड़ी खबर
राजसमंद में भीम के बरार में बड़ी पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार देवराज नगर फूतिया खेड़ा निवासी केसरसिंह राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ी पुलिया के पास बीती रात को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना को देख मौके पर लोग इकट्ठे हो गए, उपस्थित लोगों ने युवक के परिजनों व भीम पुलिस थाना को सूचना दी. सूचना मिलने पर भीम पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को भीम उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया. जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.