Rajasthan Crime: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर कॉलेज छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सदर पुलिस स्टेशन में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर कॉलेज छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया.
पीड़ित कॉलेज छात्रा मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि चक आठ जैड का रहने वाला अश्विनी पिता भागीरथ ने उससे पहले दोस्ती की, जिसके बाद वह उससे कॉलेज के बाहर मिलने आता था.
वहीं, दोस्ती का फायदा उठाते हुए अश्विनी ने छात्रा को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई. इस दौरान अश्विनी ने उसकी अश्लील फोटोज और वीडियो बनाए, जिसके बाद से वह फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल की धमकी देकर छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अश्विनी कुम्हार बाइक ठीक करने का मिस्त्री है, जो अविवाहित है. अश्विनी ने अपने किसी रिश्तेदार के यहां छात्रो को देखा और इसके बाद उसे दोस्ती के जाल में फंसाया.
फिर उसको नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील फोटोज और वीडियो बना लिए. इनको लेकर वह छात्रा को लगातार ब्लैकमेल करने लगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़िए राजस्थान की एक और खबर
बानसूर में युवक की करंट लगने से हुई मौत, खेत में कर रहा था काम
Bansur News: राजस्थान के बानसूर में एक दर्दनाक घटना में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मालियों की ढाणी में हादसा हुआ. विनोद कुमार सैनी पुत्र छाजूराम सैनी अपने खेत में काम कर रहे थे. घटना के तुरंत बाद परिजन बेहोश हालत में विनोद को बानसूर उप जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया. इस दुखद घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की खबर फैलते ही उप जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.