Rajasthan Budget Session 2025 : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन शोरगुल और हो हंगामे के साथ शुरू हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद से ही विपक्ष लगातार आक्रामक रहा. इस बीच जिस विधानसभा को पेपरलेस करने की दिशा में सभी माननीय सदस्य को आईपेड दिया गया था. वो पेपर स्टैंड सा बना नजर आया.
Trending Photos
Rajasthan Budget Session 2025 : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन शोरगुल और हो हंगामे के साथ शुरू हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद से ही विपक्ष लगातार आक्रामक रहा. इस बीच जिस विधानसभा को पेपरलेस करने की दिशा में सभी माननीय सदस्य को आईपेड दिया गया था. वो पेपर स्टैंड सा बना नजर आया.
सदन में बोलते हुए पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने आईपेड का बखूबी इस्तेमाल करते हुए, उसे पेपर स्टैंड बना डाला. नए जिलों को खत्म करने और ओरण भूमि आवंटन के अलावा कई मुद्दों पर गर्मा गरम नोंक झोंक हुई. इस बीच विधायक हरिमोहन शर्मा को महाकुंभ स्नान की याद आई.
सदन में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि गंगा स्नान से पाप धुलता या नहीं लेकिन पुण्य जरूर कमाया जा सकता है. विधायक ने कहा कि कैबिनेट पुण्य अर्जित करने जा रही है. वहां से वापस आने पर पुण्य की ढंग से वह काम करें और अपने पापों का पश्याताप करके आए.
वहीं विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाया और कहा कि जयपुर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा है. कच्ची बस्तियों में संगठित रूप से ड्रग्स रैकेट है. दिल्ली रोड और अन्य इलाकों में नशे से कई मौतें होने की भी बात विधायक ने कही और कहा कि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
सदन में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक झोंक हुई. राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बहस हुई. कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने मंत्रियों को लेकर कहा कि कई मंत्री खड़े होकर बोलने लगते हैं, इस पर विपक्ष में आपत्ति जताई
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब आप बैठे हैं, तो संसदीय कार्य मंत्री बोलते हैं, तो दूसरे मंत्री को सदन में बोलने का अधिकार नहीं है.
टीका राम जूली ने कहा कि बराबर की रोटी खाते हैं ,जब मंत्री बोलेंगे तो यह भी जवाब देंगे. बस इसी बात पर नोंक झोंक हुई. हंगामा होता देख सभापति ने कहा की सब अपनी मर्यादा में बात करें. आसान के सामने बात रखते हुए अंकित रखते हुए अपनी बात करें.
ये भी पढे-