राजस्थान सरकार और NTPC के बीच हुए हस्ताक्षर, 10 हजार मेगावाट का अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल पॉवर पार्क होगा विकसित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1240487

राजस्थान सरकार और NTPC के बीच हुए हस्ताक्षर, 10 हजार मेगावाट का अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल पॉवर पार्क होगा विकसित

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की मौजूदगी में एमओयू पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए. राज्य सरकार की ओर से प्रमुख सचिव ऊर्जा भास्कर ए सावंत ने हस्ताक्षर किए. वर्तमान में राजस्थान देश भर में 18701 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं की स्थापना के साथ अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है. 

राजस्थान सरकार और NTPC के बीच हुए हस्ताक्षर.

Jaipur: प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में राजस्थान में एक और कदम बढ़ाते हुए एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के साथ एमओयू किया. इसके तहत राजस्थान में 10 हजार मेगावाट क्षमता का अल्ट्रामेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क विकसित किया जाएगा. इस एमओयू के तहत प्रदेश में करीब 50000 करोड़ रुपए का निवेश होगा साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की मौजूदगी में एमओयू पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए. राज्य सरकार की ओर से प्रमुख सचिव ऊर्जा भास्कर ए सावंत ने हस्ताक्षर किए. वर्तमान में राजस्थान देश भर में 18701 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं की स्थापना के साथ अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है. राज्य में 13332 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं स्थापित हो चुकी है.

अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्थ स्थापित करने का काम एनटीपीसी रिन्यूअल एनर्जी लिमिटेड करेगी जो कि एनटीपीसी लिमिटेड की 100 फीसदी सब्सिडी कंपनी है जो अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन लोगों से झगड़े तो, भविष्य में पछतावा करना पड़ सकता है

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा से जुड़े सोलर पार्क स्थापित करने के लिए कुछ अन्य एमओयू भी आने वाले समय में किए जाएंगे ताकि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान नंबर वन की स्थिति में बना रहे. एमओयू हस्ताक्षर से जुड़े इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ ही ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के चेयरमैन टी रविकांत शहीद एनटीपीसी एनर्जी लिमिटेड से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

Trending news