राज्यसभा में उठा भांकरोटा अग्निकांड का मुद्दा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631714

राज्यसभा में उठा भांकरोटा अग्निकांड का मुद्दा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया समाधान

Bhankrota Fire Incident: राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को राज्यसभा में भांकरोटा सड़क दुर्घटना का मामला उठाया. इस दौरान उन्होंने इस तरह के हादसों से कैसे बचा जा सकता है यह भी बताया.

Rajya Sabha

Rajasthan News: राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को दिल्ली-अजमेर बाईपास पर गैस से भरे ट्रक और बस की दुर्घटना के बाद हुए भीषण हादसे के मामले को उठाया. तिवाड़ी ने कहा कि जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर के ब्लास्ट के कारण काफी संख्या में जान माल की हानि हुई. इस घटना में कई निर्दोषों की जान गई. इस हादसे में 4 लोग तो मौके पर ही जिंदा जल गए थे और 8 लोगों ने उसी दिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. हादसा इतना भीषण था कि 5 शवों की पहचान डीएनए सैंपल से की गई.

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि एलपीजी टैंकर के नोजल फटने से गैस करीब 500 मीटर एरिया तक फैल गई. गाड़ियों में स्पार्क और अलग-अलग कारणों से वहां मौजूद 40 से ज्यादा गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई थी. गैस टैंकर के फटने से न केवल मानव जीवन पर संकट आया, बल्कि आसपास के इलाके में स्थित संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ. तिवाड़ी ने कहा कि इस प्रकार की घटना से ना केवल सामाजिक स्थिति पर अपितु सरकार की वित्तीय स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. 

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि ऐसी घटनाओं का मुख्यतः कारण होता है ट्रैफिक को सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं किया जाना. जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरी तरफ जाने के लिए यू टर्न था वहां गैस टैंकर के यू टर्न के दौरान दूसरे अनियंत्रित वाहन के कारण हादसा हुआ. तिवाड़ी ने समस्या का समाधान बताते हुए कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऐसे स्थानों का चयन करते हुए इन यू टर्न को बंद कराए और वैकल्पिक रास्तों का निर्माण हो, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लग सके. साथ ही ऐसे पदार्थ जो ज्वलनशील एवं अति - ज्वलनशील की श्रेणी में आते हैं, इनके ट्रांसपोर्टेशन के लिए उचित प्रबंधन तथा संभावित खतरों और उनकी रोकथाम के बारे में इससे जुड़े कर्मचारियों/व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाए. 

रिपोर्टर- आशीष माहेश्वरी

ये भी पढ़ें- शादीशुदा महिलाओं से फर्जी पुलिस वाला करता था मीठी-मीठी बातें, फिर अश्लील...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news