Rajasthan Crime: बहरोड़ में कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़, रोकने पर पुलिस को दे डाली धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631731

Rajasthan Crime: बहरोड़ में कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़, रोकने पर पुलिस को दे डाली धमकी

Kotputli- Behror News: राजस्थान के बहरोड़ में कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में 6 युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक आरोपी ने सड़क पर हंगामा करते हुए पुलिस कर्मियों को गालियां दी. 

Rajasthan Crime

Kotputli- Behror News: राजस्थान के बहरोड़ में कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने 6 युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. कार में सवार इन युवकों ने कॉलेज के पास छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां की थी. 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. बैंक ऑफ इंडिया के पास युवकों को रोका गया. लेकिन कार चालक ने पुलिस के साथ जाने से मना कर दिया. उसने दूसरे साथी पर आरोप मढ़ने की कोशिश की.

एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया और सड़क पर हंगामा करते हुए पुलिस कर्मियों को गालियां दीं और कहा मुझे पकड़ना बहुत भारी पड़ेगा देख लेना. इस दौरान सड़क पर यातायात जाम की स्थिति बन गई और करीब 20 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. 

गिरफ्तार किए गए युवकों में कांकरा-बोंद के रोहित (24), जलालपुर के भूपेंद्र (18), नांगलिया के साहित (18), छीपारी के भूपेंद्र (24), और सोडावास के अंकित (24) व अंकित (22) शामिल हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज किया है. 

पढ़िए राजस्थान क्राइम की एक और खबर 
Kota News: हत्या के मामले में 57 साल से फरार 25 हजार के इनामी आरोपी गिरफ्तार 

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के सकेत थाना पुलिस ने 57 साल से फरार चल रहे आरोपी को देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी. 

आरोपी प्रभूलाल सन 1968 से हत्या के मामले में फरार चल रहा था, जो अपना नाम व सरनेम बदल कर दिल्ली में फरारी काट रहा था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार के ईनाम की भी घोषणा की हुई थी।

थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया की रामगंजमंडी में सन् 1968 से वांछित चल रहे मफरूर प्रभूलाल उर्फ प्रेमसागर बैरवा को दिल्ली से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है. 

आरोपी अपना नाम व सरनेम बदल कर दिल्ली में सालो से छुपा हुआ था, जिसने सन 1968 में पत्थरो से प्राणघातक हमला कर कुम्भकोट निवासी मृतक भवाना को मौत के घाट उतार दिया था. जिसकी रिपोर्ट मृतक के मामा रामप्रताप ने रामगंजमंडी थाने पर दर्ज करवाई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है. 

Trending news