Baran Accident News: बारां में बड़ा सड़क हादसा हुआ, युवक की सगाई वाले दिन ही मौत हो गई. इसके साथ ही उसके 2 रिश्तेदारों की भी जान चली गई. वहीं, एक्सीडेंट में जीवनलाल और विष्णु घायल हो गए.
Trending Photos
Baran Accident News: राजस्थान के बारां में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. युवक की सगाई वाले दिन ही मौत हो गई. इसके साथ ही उसके 2 रिश्तेदारों की भी जान चली गई.
मृतक युवक ने कुछ ही समय पहले अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनाई थी. वहीं, घर आते वक्त उसकी एक हादसे में मौत हो गई. मृतक मांगरोल के बंबोरी कला का रहने वाला है, जिसका नाम पराग (23 साल) है. इसके अलावा एक्सीडेंट में देवकरण (65) और बद्रीलाल (50) की भी मौत हो गई, जो दोनों सगे भाई थे.
वहीं, एक्सीडेंट में जीवनलाल और विष्णु घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, घर आते वक्त उनकी कार सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई, जिसमें दो लोगों ने मौके पर मौत हो गई, जबकि पराग को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. यह एक्सीडेंट मांगरोल से एमपी के श्योपुर जाने वाले हाइवे पर मऊ बालाजी के पास हुआ.
वहीं, दोनों कार में टक्कर होने के बाद दूसरी कार में एयरबैग खुल गए. इसके कारण किसी को चोट नहीं लगी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने से पहले ड्राइवर और अन्य लोग मौके से भाग गए.
मिली जानकारी के अनुसार, पराग की सगाई सीसवाली गांव की एक युवती से हुई थी, जिसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर आ रहा था. कार खुद पराग ही चला रहा था. पराग और रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार आज ही होगा. इधर, बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है. इसके अलावा जिस लड़की के साथ पराग की सगाई हुई थी, वहां भी मातम का माहौल है.