औवेसी पाकिस्तान चले जाएं....वक्फ बिल को लेकर ऐसा क्या बोले रामेश्वर शर्मा, बयान पर मच गया बवाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631357

औवेसी पाकिस्तान चले जाएं....वक्फ बिल को लेकर ऐसा क्या बोले रामेश्वर शर्मा, बयान पर मच गया बवाल

mp news-वक्फ बिल को लेकर संसद में औवेसी के बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए बड़ा दिया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस बिल को पास होने से कोई रोक नहीं सकता है. 

 औवेसी पाकिस्तान चले जाएं....वक्फ बिल को लेकर ऐसा क्या बोले रामेश्वर शर्मा, बयान पर मच गया बवाल

madhya pradesh news-AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने वक्फ विधेयक को लेकर सोमवार में सरकार को चेतावनी देते हुए अपनी बात रखी. वक्फ को लेकर औवेसी के बयान पर भोपाल की हुजुर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. रामेश्वर शर्मा ने औवेसी के बयान को लेकर कहा कि इस बिल को पास होने से कोई नहीं रोक पाएगा. 

 

रामेश्वर शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार किया है.

 

'औवेसी का खानदान बर्बाद होगा'

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ओवैसी पाकिस्तान चले जाए तब भी यह बिल पास होने से कोई नहीं रोक सकता. इस बिल के पास होने से गुंडे मवालियों को दिक्कत है, जिन्होंने जमीनों पर कब्जा किया हुआ है. औवेसी जैसे लोग अभी मालामाल हो रहे हैं, वक्फ की प्रॉपर्टी अभी तथाकथित माफियाओं के हाथ में हैं. 

 

'औवेसी जैसों की दुकान बंद होगी'

 वक्फ बिल जब आएगा ओवैसी जैसे लोगों की दुकान बंद हो जाएगी. ओवैसी का खानदान बर्बाद होगा. ओवैसी पाकिस्तान में जाकर घर बना ले तब भी वक्फ का बिल नहीं रुकेगा. इस बिल के आने से ओवैसी जैसा लोगों की निजी संपत्ति नहीं रहेगी जो कुछ गुंडे जेल में बंद है, उनकी संपत्ति नहीं रहेगी. इसलिए ओवैसी परेशान है.

 

आरिफ मसूद ने उठाए सवाल

वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि आनन-फानन में लाया गया. ये बिल वक्फ के हित में नहीं इस बिल में वक्फ की प्रॉपर्टी को सपोर्ट करना जैसा कुछ नहीं है. इस बिल को कब्जे धारियों को फायदा मिलेगा. 

 

क्या बोले थे औवेसी

औवेसी ने वक्फ विधेयक को लेकर चर्चा के दौरान कहा कि यदि वक्फ विधेयक को इसके मौजूदा स्वरूप में लाया गया तो देश में सामाजिक अस्थिरता आएगी और पूरा मुस्लिम समुदाय इसे खारिज कर देगा लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा, 'मैं सरकार को आगाह कर रहा हूं कि अगर वक्फ विधेयक इसी स्वरूप में लाया गया तो देश में सामाजिक अस्थिरता आएगी. पूरा मुस्लिम समुदाय इसे खारिज कर देगा. कोई मुस्लिम संपत्ति नहीं बचेगी.

यह भी पढ़े-रिटायरमेंट पर बजा रहे थे DJ, गाना सुनकर खुली TI 'साहब' की नींद, गुस्से में मचा दिया भौकाल, अब हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news