सेंट्रल जेल में बैठकर बनाया प्लान, बाहर आने की आरोपी कर रहा था तैयारी, लेकिन एक फोन ने बिगाड़ दिया सारा खेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631548

सेंट्रल जेल में बैठकर बनाया प्लान, बाहर आने की आरोपी कर रहा था तैयारी, लेकिन एक फोन ने बिगाड़ दिया सारा खेल

mp news-ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद हत्या के आरोपी ने जेल से बाहर आने के लिए एक अनोखा प्लान बनाया. आरोपी ने समझौता कराने के लिए अपनी बहू की बहन को मोहरा बनाकर गवाह पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. 

 सेंट्रल जेल में बैठकर बनाया प्लान, बाहर आने की आरोपी कर रहा था तैयारी, लेकिन एक फोन ने बिगाड़ दिया सारा खेल

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद हत्या के आरोपी ने समझौता करने के लिए बड़ी साजिश रच डाली. दरअसल, आरोपी पर जमीन विवाद में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोप है, इसी केस को कमजोर करने के लिए आरोपी ने मुख्य गवाह को फंसाने की साजि रची. इसके लिए उसने अपनी बहू की बहन को मोहरा बनाया. 

 

हालांकि, पुलिस को आए एक फोन ने पूरी साजिश को नाकाम कर दिया. 

 

क्या है मामला

ग्वालियर सेंट्रल जेल में मास्टरमाइंड मानसिंह जाटव तीन महीने पहले बेलगढ़ा इलाके में 67 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में जेल में बंद है. इस हत्याकांड का चश्मदीद मृतका का नाती आकाश प्रजापति है, वह टैक्सी ड्राइवर है. आरोपी पक्ष ने कई बार आकाश पर समझौता करने  के लिए दबाव बनाया और बातचीत भी की लेकिन उसने मना कर दिया. 

 

दुष्कर्म का लगाया केस 

1 फरवरी 2025 को महिला ने थाने पहुंचकर टैक्सी चालक आकाश प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने आकाश की टैक्सी मोहना गुरुद्वारा जाने के लिए बुक की थी. पहले वे मोहना गुरुद्वारा गए, वहां 10 मिनट रुकने के बाद महिला ने कुछ रील्स और फोटो शूट के लिए जंगल की ओर गाड़ी ले जाने को कहा. इसी बीच टैक्सी चालक आकाश घाटीगांव के पास घने जंगल में टैक्सी को खड़ा कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब उसने विरोध जताया तो आरोपी ने धमकाकर दुष्कर्म किया और जंगल में छोड़कर भाग गया. 

 

वारदात की नहीं हुई पुष्टि

महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसकी टैक्सी को भी जब्त कर लिया. लेकिन जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कहानी में कई पेंच नजर आए. जिस जगह से महिला ने टैक्सी हायर की थी, वहां पहुंचकर पुलिस ने जांच की. जहां वारदात को अंजाम देने की बात कही गई थी, वहां भी पड़ताल की गई लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हुई.

 

फोन कॉल ने किया षड्यंत्र फेल

जब पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि महिला ने शनिवार दोपहर 3:30 बजे पुलिस को फोन कर अपने साथ रेप किए जाने की सूचना दी थी. लेकिन इससे पहले 12:30 बजे भी महिला ने पुलिस को कॉल किया था.  पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो शनिवार रात 11 बजे महिला ने कबूल कर लिया कि वह झूठा आरोप लगा रही थी. इसके बाद वह थाने से भाग निकली.

 

बहू की बहन को किया साजिश में शामिल

पुलिस ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू की. पता चला कि तीन महीने पहले बेलगढ़ा इलाके में 67 साल की कुसुम बाई की गांव के ही मान सिंह जाटव, नारायण प्रजापति और हाकिम प्रजापति ने हत्या कर दी थी. इस मामले में सभी आरोपी जेल में हैं. हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह आकाश राजीनामा नहीं कर रहा था इसलिए उसे फंसाने के लिए यह झूठी साजिश रची गई थी. आरोपी घर के किसी व्यक्ति को इसमें शामिल नहीं कर सकता था इसलिए उसने बहू की बहन को साजिश में शामिल किया था. 

यह भी पढ़े-औवेसी पाकिस्तान चले जाएं....वक्फ बिल को लेकर ऐसा क्या बोले रामेश्वर शर्मा, बयान पर मच गया बवाल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news