Delhi New CM Name: 27 साल बाद रेखा गुप्ता दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा होंगी. परवेश वर्मा डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. हालांकि अभी कन्फर्म नहीं है. नाम का ऐलान होते ही रेखा गुप्ता को बधाइयां मिलने लगीं. भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने राजनिवास जाकर रात 9 बजे के करीब राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. 20 फरवरी यानी कल शपथ ग्रहण होगा.
Trending Photos
Rekha Gupta New CM Delhi: भाजपा ने दिल्ली में भी चौंकाया. जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही थी उनकी जगह महिला चेहरे के तौर पर रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंप दी. ज्यादातर लोग परवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता के नाम की अटकलें लगा रहे थे. अब रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की कि रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से विधायक दल की नेता चुना गया है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित, आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. जैसे ही रेखा गुप्ता के सीएम बनने की खबर आई शालीमार बाग की विधायक के घर समर्थकों का तांता लग गया. मिठाइयां बंटने लगीं. रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. मनोज तिवारी ने बैठक से बाहर आकर रेखा गुप्ता को बधाई दी. वैश्य समुदाय से आने वाली रेखा गुप्ता के जरिए भाजपा ने जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश की है.
कौन हैं रेखा गुप्ता
भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है. रेखा गुप्ता 20 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट पर 'आप' की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन के बाद भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है. दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निमंत्रण की पहली कॉपी सामने आई है. इस निमंत्रण पत्र में मुख्य सचिव की तरफ से सभी लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. निमंत्रण पत्र के मुताबिक, यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे होगा.
नड्डा से मिलने वालों में रेखा भी थीं
इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में 48 विधायक, दिल्ली के 7 सांसद, 2 पर्यवेक्षक, 3 प्रभारी और सह प्रभारी के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, दिल्ली महासचिव, संगठन मंत्री समेत कुल मिलाकर 65 लोग मौजूद थे. गौर करने वाली बात यह है कि 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे.