Delhi New CM: भाजपा ने दिल्ली में भी चौंकाया, रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
Advertisement
trendingNow12652423

Delhi New CM: भाजपा ने दिल्ली में भी चौंकाया, रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

Delhi New CM Name: 27 साल बाद रेखा गुप्ता दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा होंगी. परवेश वर्मा डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. हालांकि अभी कन्फर्म नहीं है. नाम का ऐलान होते ही रेखा गुप्ता को बधाइयां मिलने लगीं. भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने राजनिवास जाकर रात 9 बजे के करीब राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. 20 फरवरी यानी कल शपथ ग्रहण होगा.

Delhi New CM: भाजपा ने दिल्ली में भी चौंकाया, रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
LIVE Blog

Rekha Gupta New CM Delhi: भाजपा ने दिल्ली में भी चौंकाया. जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही थी उनकी जगह महिला चेहरे के तौर पर रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंप दी. ज्यादातर लोग परवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता के नाम की अटकलें लगा रहे थे. अब रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की कि रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से विधायक दल की नेता चुना गया है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित, आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. जैसे ही रेखा गुप्ता के सीएम बनने की खबर आई शालीमार बाग की विधायक के घर समर्थकों का तांता लग गया. मिठाइयां बंटने लगीं. रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. मनोज तिवारी ने बैठक से बाहर आकर रेखा गुप्ता को बधाई दी. वैश्य समुदाय से आने वाली रेखा गुप्ता के जरिए भाजपा ने जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश की है.

कौन हैं रेखा गुप्ता

भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है. रेखा गुप्ता 20 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट पर 'आप' की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन के बाद भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है. दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निमंत्रण की पहली कॉपी सामने आई है. इस निमंत्रण पत्र में मुख्य सचिव की तरफ से सभी लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. निमंत्रण पत्र के मुताबिक, यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे होगा.

नड्डा से मिलने वालों में रेखा भी थीं

इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में 48 विधायक, दिल्ली के 7 सांसद, 2 पर्यवेक्षक, 3 प्रभारी और सह प्रभारी के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, दिल्ली महासचिव, संगठन मंत्री समेत कुल मिलाकर 65 लोग मौजूद थे. गौर करने वाली बात यह है कि 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे.

19 February 2025
22:11 PM

रेखा गुप्ता ने दिया धन्यवाद

 

20:45 PM

Rekha Gupta Statement: दिल्ली सीएम की घोषणा पर रेखा गुप्ता ने क्या कहा

दिल्ली का सीएम बनाए जाने की घोषणा के बाद रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा, 'मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।'

19:36 PM

Kaun Banega Delhi Ka CM: रेखा गुप्ता की सास ने कहा, परिवार का नाम किया रौशन

दिल्ली में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा. हालांकि बैठक से पहले कई नामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. प्रमुख नामों में से एक नाम शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता का भी है. उनके परिवार को उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री जरूर बनेंगी. उनकी सास मीरा गुप्ता ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने हमारे पूरे परिवार - ससुराल और मायके दोनों को गौरव और सम्मान दिलाया है. पहली बार हमारे परिवार से कोई नेता बना है. वह पहली बार पार्षद चुनी गई, फिर पहली बार विधायक बनी और अब वह पहली बार मुख्यमंत्री बनने की राह पर है.'

19:28 PM

कौन हैं रेखा गुप्ता, जो संभालेंगी दिल्ली की कमान

- शालीमार बाग सीट से जीतीं रेखा गुप्ता ने आप की वंदना कुमारी को करीब 30 हजार वोटों के शानदार अंतर से हराया है.

- भाजपा का महिला फेस होने के साथ ही उनका नाता हरियाणा के जींद से भी है.

- वह स्टूडेंट के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं. वह कई वर्षों से संघ से भी जुड़ी हैं.

- नॉर्थ दिल्ली की मेयर रह चुकी रेखा गुप्ता भाजपा की महिला मोर्चा की एक बुलंद आवाज हैं.

- इस समय वह दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव हैं और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मौजूदगी उन्हें प्रबल दावेदार बना रही थी.

- अब वह भाजपा+ शासित राज्यों में इकलौती महिला मुख्यमंत्री होंगी.

19:16 PM

Rekha Gupta: दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर रेखा गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा. रेखा गुप्ता का नाम चर्चा में आया है. अब मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर रेखा गुप्ता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां किसी की कोई दावेदारी नहीं है. मीडिया में ही नामों को लेकर चर्चा हो रही है. भाजपा में संगठनात्मक निर्णय ही अंतिम होता है. पार्टी के द्वारा जिसको भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह समर्पित होकर काम करेगा.

18:43 PM

Kaun Banega Delhi Ka CM: बीजेपी दफ्तर पहुंचे पर्यवेक्षक

दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. इसे लेकर हलचल बढ़ती जा रही है. थोड़ी ही देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. पर्यवेक्षक ही सीएम के नाम का ऐलान करेंगे. 

17:39 PM

Kaun Banega Delhi Ka CM: दिल्ली में सीएम पर हलचल तेज, प्रसाद से मिले ओम प्रकाश

भाजपा के महासचिव ओम प्रकाश धनखड़ थोड़ी देर पहले भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के घर पहुंचे हैं. दोनों नेताओं को भाजपा संसदीय बोर्ड ने दिल्ली में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इस तरह से देखें तो प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया है कि थोड़ी देर बाद शाम 7 बजे पार्टी के दो केंद्रीय पर्यवेक्षक दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए आएंगे और वे सीएम के नाम की घोषणा करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व, ऑटो-रिक्शा चालक, मजदूर और नागरिक समाज के कुछ जाने-माने लोग कल शपथ समारोह में शामिल होंगे.

17:38 PM

Kaun Banega Delhi Ka CM: ऐलान में वक्त पर बीजेपी ऑफिस पर बज रहा ढोल

हां, दिल्ली भाजपा ऑफिस के बाहर लोग जश्न के मूड में दिख रहे हैं. ढोल-नगाड़े की आवाज के बीच कुछ लोग नाचते भी दिखे. शहनाई की धुन भी सुनी जा रही है. यह खुशी दिल्ली में भाजपा की जीत के साथ नए सीएम की चर्चाओं को लेकर है. कल यानी 20 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा. देखिए वीडियो

17:22 PM

Kaun Banega Delhi Ka CM: शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली पुलिस ने क्या एडवाइजरी जारी की

रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात परिवर्तन और प्रतिबंधों के संबंध में पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस परामर्श में कहा गया कि समारोह बृहस्पतिवार को होगा. रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी शामिल होंगे. बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद है. एडवाइजरी में कहा गया है कि इस आयोजन के दौरान कुछ रास्तों पर गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा और यातायात प्रतिबंध लागू किए जायेंगे. सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग - डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. कल सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात संबंधी पाबंदियां लागू की जा सकती हैं.

17:04 PM

नई सुबह के साथ होगा नए युग में प्रवेश 

दिल्ली सीएम के ऐलान पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि, "कल एक नई सुबह के साथ दिल्ली एक नए युग में प्रवेश करेगी और बीजेपी एक नए चेहरे, रंग, तेवर और प्रतिबद्धता के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी. दिल्ली को वास्तव में देश की राजधानी की तरह विकसित किया जाएगा.

16:42 PM

शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण में यूपी के सीएम योगी शामिल नहीं होंगे. हालांकि सीएम योगी ने दिल्ली जीत की बधाई दी है और यूपी विधानसभा में कल बजट पेश होने के कारण शपथ में नहीं आ पाने की अनुमति भी मांगी है. जेपी नड्डा ने योगी आदित्यनाथ को शपथ में नहीं शामिल होने की अनुमति दी है. बता दें कि यूपी का बजट पेश होने की वजह से सीएम योगी आदित्यानाथ दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे.

16:20 PM

पार्टी के आदेशों का करूंगा पालन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले मोहन सिंह बिष्ट ने खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी आदेशों का वह पूरी तरह से पालन करेंगे. वह मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं शामिल हैं. 

15:49 PM

विजेंद्र गुप्ता का नाम सबसे आगे
विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, जितेंद्र महाजन, अनिल गोयल आदि बनिया समाज से हैं. लेकिन बिजेंद्र गुप्ता का नाम सीएम को रेस में सबसे आगे है. 

 

15:17 PM

 

Delhi New CM Announcement Live: शपथ ग्रहण समारोह का मिनट टू मिनट शेड्यूल आया

दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निमंत्रण की पहली कॉपी सामने आई है. इस निमंत्रण पत्र में मुख्य सचिव की तरफ से सभी लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. निमंत्रण पत्र के मुताबिक, यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे होगा. इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी दिए गए हैं. इसके मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले इच्छुक सुबह 11 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे. यह निमंत्रण पत्र केवल एक ही व्यक्ति के लिए वैध है. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरा टाइमटेबल भी सामने आया है जिसके मुताबिक, 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे. 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे. 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे. 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी आएंगे. वहीं, 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा. 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.

14:55 PM

क्यों नहीं आ रहे हैं नीतीश कुमार

दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में देश भर के नेता आ रहे हैं. हालांकि इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शामिल होने की संभावना न के बराबर दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री इन दिनों प्रगति यात्रा में व्यस्त हैं. 20 फरवरी को मुख्यमंत्री की गृह जिले नालंदा में प्रगति यात्रा करना है. इसलिए मुख्यमंत्री दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news