Rahul Gandhi News: बिहार की राजधानी पटना में राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातीय जनगणना की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि जब तक सही जातीय जनगणना नहीं होगी, तबतक दलितों को अधिकार नहीं मिल सकते.
Trending Photos
Rahul Gandhi In Patna: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (बुधवार, 5 फरवरी) को एक बार फिर से पटना दौरे पर हैं. बीते तीन हफ्ते में राहुल गांधी दूसरी बार पटना आए हैं. यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातीय जनगणना कराने की मांग उठाई. अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि जगलाल चौधरी जी जो ये बोलते थे, जो करते थे, इनके जो आइडियाज थे, वो कहां से आए थे. उन्होंने कहा कि वो आपके दिल में जो दर्द था.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि दलितों के दिल में जो दर्द था, जो दुख था. जो उनके साथ हजारों साल से किया जा रहा था, वो आवाज अंबेडकर जी और जगलाल चौधरी जी बोलते थे. आजादी मिली, बहुत कुछ हुआ. मगर मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं आज हिंदुस्तान की जो पॉवर है, जो संस्थाएं हैं, इसमें आपकी भागीदारी कितनी है. लोग कहते हैं कि दलितों को रेप्रिजेंटेशन मिला. उनको मिला मगर पार्टिशन के बिना इसका कोई मतलब नहीं है. पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि आजकल फैशन बन रहा है कि टिकट दे देते हैं, लेकिन अधिकार नहीं देते. लोकसभा में एमपी बना देते हैं, लेकिन अधिकार नहीं देते.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में रोजगार बनेगा बड़ा मुद्दा! देखें CM नीतीश ने इस पर कितना काम किया?
राहुल ने आगे कहा कि जाति जनगणना जरूरी है. यहां वाला नहीं, तेलंगाना वाला. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जाति जनगणना हमें बता देगा कि दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, गरीब सामान्य वर्ग कौन और कितने हैं. इसके बाद हम न्यायपालिका, मीडिया, संस्थानों और ब्यूरोक्रेसी इन सबमें इनकी कितनी भागेदारी है, इसकी सूची निकलेंगे. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस इस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. इसे सीधे से नहीं मारते हैं. मोदी जी इसके सामने मत्था टेकते हैं, लेकिन पीछे से अपना काम करते हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!