Pappu Yadav News: 4 फरवरी की देर शाम पप्पू यादव भी शकील अहमद के घर पहुंचे थे. पूर्णिया सांसद ने फेसबुक पर भी शकील अहमद खान से मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया है.
Trending Photos
Pappu Yadav Met Shakeel Ahmed Khan: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार (4 फरवरी) की देर शाम को बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से मुलाकात की और उनके बेटे के निधन पर दुख जाहिर किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक पप्पू यादव के सामने बिलख-बिलखकर रोने लगे. शकील अहमद खान ने पप्पू यादव से कहा कि मैंने कभी किसी का भी दिल नहीं दुखाया है. मेरा बेटा बहुत अच्छा कर रहा था, अच्छा बढ़ रहा था, अच्छा पढ़ रहा था, बहुत समझदार था, हम भी सोचते थे कितना समझदार है. कांग्रेस विधायक ने रोते हुए कहा कि अगर बाहर कुत्ता भी मर जाए तो उसे लगता था कैसे-क्यों मर गया.
इस पर सांसद पप्पू यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया. बता दें कि शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान खान (17 वर्ष) ने 2 फरवरी की रात आत्महत्या कर ली थी. वो अपने कमरे में अकेला सोया था. तीन फरवरी की सुबह जब वो नहीं उठा तो परिजन देखने के लिए गए तो पता चला कि वो फांसी पर लटका था. वो 12वीं का छात्र था. जिस वक्त घटना हुई शकील अहमद खान बिहार से सैकड़ों किलोमीटर दूर गुजरात के अहमदाबाद शहर में थे. उन्हें जैसे ही यह दुखद समाचार मिला, वह वहां से भागे हुए आए.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने 2 डॉक्टरों को किया बर्खास्त, देखें कौन हैं वो और क्यों हुई कार्रवाई?
इस घटना पर बिहार के तमाम नेताओं ने दुख जताया है. इसी कड़ी में 4 फरवरी की देर शाम पप्पू यादव भी शकील अहमद के घर पहुंचे थे. पप्पू यादव ने शकील अहमद खान से मुलाकात का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया. लिखा कि दिल्ली से पटना लौटकर अभी सीधा बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे प्रिय मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के घर आया हूं. उनके इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया था, जिसकी खबर ने मन को गहरे शोक में डुबो दिया. इस अपूरणीय क्षति के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, जो एक पिता और माता के दिल के दर्द को कम कर सकें. यह दुख इतना गहरा है कि कोई भी सात्वंना अधूरी लगती है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!