Bihar Trending Quiz: बिहार के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता दर है? नहीं जानते न? ऐसे ही 10 अमेजिंक सवाल और उसके जवाब को जानने के लिए ये लेख पूरा जरूर से पढ़ें....
Trending Photos
Bihar Trending Quiz: बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली और समृद्ध होने के साथ पुराना रहा है, इसलिए अक्सर इस राज्य से जुड़े सवालों को किसी कंपैटेटिव एक्जाम और सरकारी नौकरी के परीक्षा में पूछ दिया जाता है, जिसके बारे में बहुत लोगों के पास जानकारी नहीं होती हैं. इसलिए हम आपके लिए प्रतिदिन सवाल और जवाब के माध्यम से 10 ऐसी जानकारियां ला रहे हैं, जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं. अगर आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाबों को नोट भी करके रख सकते हैं...
ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: किस नदी को कहा जाता है बिहार की जीवन रेखा? यहां जानें नाम
सवाल 1- उत्तर बिहार किसके लिए प्रसिद्ध है?
जवाब- उत्तर बिहार बाढ़ के लिए प्रसिद्ध है.
सवाल 2- जैन धर्म के आरंभक महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
जवाब- जैन धर्म के आरंभक महावीर स्वामी का जन्म बिहार के वैशाली जिले में स्थित गांव कुंडग्राम में हुआ था.
सवाल 3- जनसंख्या घनत्व के आधार पर बिहार देश के किस स्थान पर है?
जवाब- जनसंख्या घनत्व के आधार पर बिहार देश के पहले स्थान पर है.
सवाल 4- बिहार में सबसे कम महिला साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है?
जवाब- बिहार में सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला सहरसा है.
सवाल 5- बिहार में सबसे ज्यादा महिला साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है?
जवाब- बिहार में सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाला जिला रोहतास है.
ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: बिहार के इस जिले में मर्द से ज्यादा हैं औरतें, जानिए नाम
सवाल 6- बिहार में लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?
जवाब- बिहार में लगनी राग विवाह के अवसर पर गाया जाता है.
सवाल 7- भगवान महावीर का देहावसान बिहार में कहां हुआ था?
जवाब- भगवान महावीर का देहावसान नालंदा के पावापुरी में हुआ था.
सवाल 8- बिहार में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना हुई थी?
जवाब- बिहार में सबसे पहले इलाहाबाद बैंक की स्थापना हुई थी.
सवाल 9- बिहार में किस शासक के प्रयासों से नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी?
जवाब- कुमार गुप्त प्रथम के प्रयासों के कारण विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी.
सवाल 10- राज्य बिहार के उत्तर दिशा में कौन सा देश स्थित है?
जवाब- बिहार के उत्तर दिशा में नेपाल देश स्थित है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!