Darbhanga To MahaKumbh: दरभंगा जिले से भी प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू हो गई है. इन बसों का संचालन BSRTC द्वारा किया जा रहा है. मंगलवार (4 फरवरी) की शाम 7 बजे पहली बस प्रयागराज के लिए रवाना हुई.
दरभंगा से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बस सेवा शुरू की गई है. यह बस सेवा आगामी 28 फरवरी तक प्रतिदिन जारी रहेगी. कादिराबाद स्थित डिपो से मंगलवार की शाम को यात्रियों से भरी बस प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है.
मंगलवार शाम को जय श्री राम और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा शुरू की. सभी श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे थे. बता दें कि महाकुंभ के शुरू से ही श्रद्धालुओं को ओर से बस सेवा शुरू करने की मांग की जाती रही है.
दरभंगा से प्रयागराज जाने का किराया महज 750 रुपये निर्धारित किया गया है. वापसी का किराया भी 750 रुपये ही है. यानी सिर्फ 1500 रुपये में महाकुंभ में डुबकी लगाकर वापस दरभंगा लौट सकते हैं. बस में यात्रियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है.
बस में हर सीट पर मोबाइल फोन चार्जिग की सुविधा दी गई है. ये बसें नॉन-एसी हैं और इनमें 42 सीटें हैं. इन बसों में श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सस्ता और आरामदायक सफर मिलेगा. यात्री बस स्टैंड पर स्थित काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं.
रीजनल मैनेजर श्री झा ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य परिवहन मंत्रालय से दरभंगा की अच्छी-खासी संख्या में बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. फिर दरभंगा सहित प्रमंडल के अन्य जिलों में भी पथ परिवहन निगम की बेहतर बसें पहुंच सकेंगी. इससे यात्रियों को अधिकतम सुविधा मुहैया करायी जा सकेगी.
वहीं बस के ड्राइवर ने बताया कि 10-11 घण्टे का सफर है. यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जिग और भक्ति गानों की सुविधा भी मिलेगी. उसने कहा कि यह बहुत ही लगजरी बस है. यात्री बड़ा खुश होकर सफर कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़