Congress Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की मीटिंग में साफ कह दिया है कि चुनावों में हार के लिए राज्यों के प्रभारी जिम्मेदार होंगे. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि हम बार पार्टी की मजबूती के लिए जल्दबाजी में कई लोगों को शामिल कर लिया जाता है लेकिन विचारधारा में कमजोर लोग मुश्किल समय में भाग खड़े होते हैं.
Trending Photos
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के अंदर जवाबदेही की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि सभी महासचिव और प्रभारी अपने प्रभार वाले राज्यों में चुनाव परिणामों के साथ पार्टी के लिए जवाबदेह होंगे. खरगे ने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की मीटिंग में नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि चयन समिति से चीफ जस्टिस को बाहर करने से साफ है कि सरकार को उनकी निष्पक्षता पर भी भरोसा नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,'मैंने कार्य समिति की पिछली दो मीटिंग्स में संगठनात्मक सृजन बात की थी. उस कड़ी में कई फैसले लिए जा चुके हैं. कुछ और फैसले जल्दी ही किए जाएंगे.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया,'मैं सबसे जरूरी बात जवाबदेही के बारे में भी आप सभी से कहना चाहूंगा. आप सभी अपने प्रभार वाले राज्यों के संगठन और भविष्य के चुनाव परिणामों के लिए जवाबदेह होंगे.'
खरगे ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा,'कई बार पार्टी की मजबूती के लिए जल्दबाजी में कई लोगों को शामिल कर लिया जाता है लेकिन विचारधारा में कमजोर लोग मुश्किल समय में भाग खड़े होते हैं. असल फिसल पड़े और नकल चल पड़े यह पुरानी कहावत है, ऐसे लोगों से हम दूर रहें.'
मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ी को लेकर कहा कि इस चुनौती से निपटना होगा.
प्रधानमंत्री के हालिया अमेरिकी दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री भारत पर अमेरिकी शुल्क का विरोध करने में नाकाम रहे, जो देश और भारतीयों का अपमान है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का अपमान रोकने में नाकाम रही है.
कांग्रेस ने संसाधनों की कमी के बावजूद दिल्ली में मजबूती से लड़ाई लड़ा.
पार्टी नेताओं से दिल्ली में मुख्य विपक्ष की भूमिका में उभरने का प्रयास करने का आह्वान किया.
कांग्रेस ने एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीते शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए दो नए महासचिव और नौ प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए थे. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को महासचिव व रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया था. पार्टी ने हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संगठन में यह बदलाव किया है.