rekha gupta
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर पटाखे फोड़कर मनाया जश्न
New Chief Minister of Delhi: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेकर अपना कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज 27 बाद दिवाली आई है तो खुश होना लाजिमी है. बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है. शीला दीक्षित से पहले 1998 में बीजेपी की दिल्ली में अंतिम सीएम सुषमा स्वराज थीं.
Feb 20,2025, 17:45 PM IST
JNU को देश में होना ही नहीं चाहिए, रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो आया सामने
Rekha Gupta Video: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ लेने के साथ ही विपक्षी दलों के लोग उनके पुराने वीडियो शेयर करने लगे हैं. बीजेपी पार्षद रहते हुए एमसीडी में हंगामे का वीडियो हो या फिर जेएनयू स्टूडेंट के खिलाफ रेखा गुप्ता का बयान वाला वीडियो एक बार फिर इंटरनेट का पारा चढ़ा रहा है. अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ, बिहार के युवा अध्यक्ष प्रतीक पटेल ने रेखा गुप्ता का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इसमें रेखा जेएनयू प्रशासन द्वारा हॉस्टल फीस बढ़ाने पर छात्रों के विरोध दर्ज कराने पर भड़की नजर आ रही हैं.
Feb 20,2025, 16:27 PM IST
अलका लांबा ने रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो शेयर कर कसा तंज-मिलिए दिल्ली की CM से
Alka Lamba Video on chief minister of delhi: कांग्रेस नेता और कालकाजी से पार्टी उम्मीदवार रहीं अल्का लांबा ने गुरुवार को X पर दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता का एक पुराना वीडियो शेयर कर उन पर तंज कसा. ये वीडियो एमसीडी में चल रही कार्रवाई के दौरान का है, जब वह BJP की पार्षद थीं. अलका ने लिखा-मिलिए दिल्ली की मुख्यमंत्री से. इस वीडियो में रेखा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाते हुए दिख रही हैं. अलका ने कहा- सर्वोच्च पद पर बैठे नेता का व्यवहार एक आदर्श होना चाहिए.
Feb 20,2025, 13:45 PM IST
महिला सुरक्षा मुद्दे पर CM रेखा गुप्ता के पति बोले- मिला इसका एडवांटेज
Rekha Gupta Husband Statement: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि रेखा दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी, यह चमत्कार जैसा लगता है. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पार्टी ने हमें इतना सम्मान दिया है. जब मनीष से पूछा गया कि सीएम बनने के बाद रेखा पहला काम क्या करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि वो तो रेखा ही बताएंगी. दिल्ली में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें महिला होने का एडवांटेज मिला है. ये पीएम नरेंद्र मोदी का विजन रहा है. इसलिए इस मुद्दे को वह 100% देखेंगी ही.
Feb 20,2025, 13:18 PM IST
Delhi CM Shapath Grahan
Delhi : सीएम पद संभालने से पहले रेखा गुप्ता की सास ने बहू के लिए क्या कहा?
Delhi CM Shapath Grahan: शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता गुरुवार को दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने वाली हैं.इससे पहले उनकी सास मीरा गुप्ता ने कहा, बहुत आशीर्वाद. जैसे घर संभाला उसने, वैसे ही अब समाज सेवा करे और तरक्की करे. वहीं दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने कहा, हमें ऐसा लगता है जैसे हम सभी सीएम हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को यह उपहार दिया है. उन्होंने यहां लैंगिक समानता दिखाई है. उन्हें रेखा गुप्ता पर गर्व है.
Feb 20,2025, 12:27 PM IST
Haryana news
Anil Vij : अनिल विज ने विपक्ष को दिखाई सनातन की ताकत, पाकिस्तान का जिक्र कर घेरा
Ambala News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहे जाने वाले ममता बनर्जी के बयान पर विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में अब तक 55 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. इतने में तो ढाई पाकिस्तान बनते हैं. हमारे देश का विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रहा. देश में सनातन जिस तरह से उमड़ उमड़ कर आगे बढ़ रहा है, उससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो गई है.
Feb 19,2025, 15:27 PM IST
Delhi CM
बेचारे! AAP के बड़े-बड़े नेता लुढ़क गए हैं, रेखा गुप्ता ने ली चुटकी
Shalimar Bagh Vidhan Sabha Seat : बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं पर निशाना साधा है. विपक्ष द्वारा सीएम की ताजपोशी में देरी पर सवाल उठाने पर रेखा गुप्ता ने बुधवार को चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वो (AAP) अपना घर संभालें. बेचारे उनके बड़े-बड़े नेता लुढ़क गए हैं. बीजेपी अपने हर काम की जानकारी उन्हें दे, ये जरूरी नहीं हैं. बीजेपी में सारे निर्णय संगठन स्तर पर होते हैं न कि कोई एक व्यक्ति ही करता है.
Feb 19,2025, 14:09 PM IST
Delhi News
Delhi Fire: भीषण आग से घिरे घर की दूसरी मंजिल से कूदा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे
Delhi Fire Video: नांगलोई में फोन मार्केट स्थित एक घर में सोमवार देर रात आग लग गई. इस दौरान दूसरी मंजिल पर मौजूद शख्स ने जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. हादसे में वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है गैस लीक होने की वजह से घर की पहली मंजिल पर आग लग गई थी, जिसने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है.
Feb 19,2025, 13:18 PM IST
ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए सभी देशों से एजेंटों का नेटवर्क तोड़ने की अपील
मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के बाद 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अवैध कमाई के साथ ह्यूमन ट्रैफिकिंग दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है. इसे रोकने पर विचार व सुरक्षित प्रवासन को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
Feb 18,2025, 20:39 PM IST
चरखी दादरी में 50 हजार लेकर थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, जनस्वास्थ्य विभाग का मामला
Charakahi Dadri News: ज्वाइनिंग लेटर पर एक्सईएन विभाग की मोहर व हरे रंग में हस्ताक्षर था. हालांकि एक्सईएन के ऑरिजनल साइन से मेल नहीं खा रहा था. विभाग के अधिकारियों ने जब उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि सुनील पहले जनस्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था और करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी रहा है.
Feb 18,2025, 18:05 PM IST
Feb 18,2025, 18:04 PM IST
Chandigarh Bee Attack
Chandigarh Bee Attack: हरियाणा सचिवालय पर मधुमक्खियों का हमला, दौड़ा-दौड़ाकर काटा
Chandigarh Bee Attack : हरियाणा सचिवालय परिसर में मंगलवार को अचानक मधुमक्खियां का झुंड घुस आया. मधुमक्खियों ने वहां मौजूद अधिकारियों और सीआईएसएफ जवानों को काटना अशुरू कर दिया. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. कोई कपड़े से चेहरा ढककर सड़क पर ही बैठ गया तो कहीं जवान खुद को बचाने की जद्दोजहद करते दिखे. इस घटनाक्रम में कई को चोट आई. जवानों ने एक बुजुर्ग को मधुमक्खियों से बचाकर गाड़ी में बैठाया और वहां से रवाना किया.
Feb 18,2025, 16:18 PM IST
Delhi metro
Delhi Metro : पुलिस वाले से भिड़ गई लड़की, बोली-जेंट्स हो तो फायदा उठा रहे हो?
Delhi Metro: आए दिन दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक लड़की और पुलिसकर्मी के बीच बहस होते दिख रही है. दरअसल पुलिसकर्मी प्लेटफॉर्म की पीली लाइन से दूर रहने की बात लड़की से कहता है. इसके बाद लड़की भड़क जाती है. फिर क्या हुआ, ये जानने के लिए देखें वीडियो
Feb 18,2025, 15:18 PM IST
delhi new cm
10 दिन से बोल नहीं पा रहे हैं अरविंद केजरीवाल, मनजिंदर सिरसा ने कसा तंज
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली को नया सीएम 20 फरवरी को मिल जाएगा. रामलीला मैदान में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बीच बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम आने वाली पीढ़ी को एक अच्छी दिल्ली दे पाएंगे. हम 12 साल में बर्बाद हो चुकी दिल्ली को फिर से आबाद करेंगे. दिल्ली में टेम्पररी सीएम के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि ये आप की फ़्रस्टेशन है. जो इंसान कभी चुप नहीं बैठता था, वो पिछले 10 दिन में बोल नहीं पाया है.
Feb 18,2025, 14:00 PM IST
Ravinder Singh Negi
Patparganj: ऑफिस से सामान चोरी, रविंद्र नेगी ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप
BJP MLA : पटपड़गंज के नव निर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के कैंप ऑफिस में पहुंचे, जहां कभी आप विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बैठते थे. नेगी ने ऑफिस से सरकारी संपत्ति चोरी का आरोप मनीष सिसोदिया पर लगाया. उन्होंने बताया कि ऑफिस में मौजूद सैकड़ों कुर्सियां और टीवी के अलावा एसी गायब है. ऑफिस के गेट क्षतिग्रस्त हैं. उन्होंने सिसोदिया को कोर्ट से नोटिस भेजने और सरकारी संपत्ति के नुक्सान की भरपाई कराने की बात कही है.
Feb 18,2025, 12:27 PM IST
खुद मर जाऊंगा या उसे मार दूंगा....तलाक का केस फाइल होने से पहले पत्नी की हत्या
Delhi Murder News: पूजा की मां मंजू गुप्ता ने बताया कि दस साल पहले उन्होंने पूजा की शादी हर्ष गोयल से की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. हर्ष पूजा को बहुत मारता था. इस वजह से वह उसके साथ रहना नहीं चाहती थी.
Feb 17,2025, 20:42 PM IST
charakhi dadri news
सिविल अस्पताल में देर रात हुआ 'महाभारत', दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे
Charakhi Dadri Civil Hospital: सिविल अस्पताल रविवार रात कुश्ती अखाड़े में तब्दील हो गया. दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. इस दौरान एक युवक ने बुजुर्ग को भी थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल गांव खेड़ी सनवाल में दो पक्षों में झगड़ा जो गया.इसमें घायल युवक को लेकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष भी वहां आ गया और फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात बढ़ गई. सोमवार को कार्यवाहक सीएमओ डा. राजवेंद्र मलिक की अध्यक्षता में डॉक्टरों ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर एसपी अर्श वर्मा को पत्र लिख ठोस कार्रवाई की मांग की.
Feb 17,2025, 19:09 PM IST
haryana nikay chunav
दूल्हा बन अनिल विज से मिलने पहुंचा उम्मीदवार, बोला-जीत की दुल्हन लेकर आऊंगा
Haryana Nikay Chunav: अंबाला नगरपालिका चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. सभी 32 उम्मीदवार नॉमिनेशन फ़ाइल करने से पहले कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लेने T पॉइंट पर पहुंचे. इस पॉइंट पर अनिल विज रोज चाय पीने आते हैं. इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर उम्मीदवारों ने रैली निकली. इस दौरान शिवा काकरान नाम का उम्मीदवार दूल्हे की तरह सजकर आया. शिवा का कहना था कि वह दूल्हा बनकर आए है और जीत के रूप में दुल्हन लेकर ही वापस आऊंगा. दूल्हा बने कैंडिडेट ने अनिल विज से आशीर्वाद लिया और फिर नॉमिनेशन के लिए निकला.
Feb 17,2025, 18:18 PM IST
Ghaziabad News
राजनगर एक्सटेंशन में अवैध कॉलोनी नेस्तनाबूद, जमकर गरजा बुलडोजर
Bulldozer Action: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में प्राधिकरण की राजनगर एक्सटेंशन में बनाई गई अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर कार्रवाई की. जेसीबी ने यहां बनाए गए मकान और सड़कों समेत बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया.
Feb 17,2025, 16:54 PM IST
New Delhi railway station stampede
महाकुंभ पर दिए तेजस्वी के बयान पर प्रवीण खंडेलवाल का पलटवार, देखें वीडियो
Delhi stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद सियासत जारी है. भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, निश्चित रूप से रेलवे स्टेशन पर जो दुर्घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. रेल मंत्रालय ने जांच कमेटी बना दी है, जिसकी रिपोर्ट जल्द सामने आएगी. दोषी लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी सरकार पर दिए राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर चांदनी चौक से सांसद खंडेलवाल ने कहा, तेजस्वी यादव या विपक्ष के अन्य नेता अब हर मुद्दे पर राजनीति ढ़ूंढ रहे हैं. वे संवेदनशील मामलों में भी राजनीति करने से पीछे नहीं हटते.
Feb 17,2025, 14:18 PM IST
Noida News
दूल्हा पहुंचा बारात टू हवालात, घुड़चढ़ी के दौरान चली गोली ने ली बच्चे की जान
Noida Harsh Firing: लापरवाही और दिखावे की वजह से खुशियों का माहौल किस तरह परेशानी और गम का सबब बन जाता है, उसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में दिखाई दिया. दूल्हे के दोस्त ने गोली चला दी, जो सीधे बच्चे को जा लगी.
Feb 17,2025, 13:12 PM IST
जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का सच आया सामने, DMRC ने जारी किया बयान
Jama Masjid Metro Station: मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने जब जांच की तो पता चला कि 13 फरवरी को दो ट्रेनें एक साथ आ गई थीं. इसके बाद भीड़ बढ़ गई.
Feb 15,2025, 15:28 PM IST
पंजाब बर्बाद हो रहा है और सरकार की नौटंकी खत्म नहीं हो रही, सिरसा ने साधा निशाना
manjinder singh sirsa: अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों के जहाज को अमृतसर में उतारने पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि जब शेख हसीना का जहाज हिंडन उतर सकता है तो अमेरिका से आए विमान को अमृतसर में उतारकर पंजाब को बदनाम क्यों किया जा रहा है. इस पर दिल्ली में बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की AAP सरकार पर पंजाबियों को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं ने अमेरिका जाने के लिए अपनी जमीनें बेच दीं. ट्रैवल एजेंटों ने उन्हें लूटा और अवैध रास्तों से भेजा. भगवंत मान की सरकार और पुलिस ट्रैवल एजेंटों से पैसे लेती रही.
Feb 15,2025, 14:27 PM IST
मेट्रो स्टेशन पर युवकों ने मचाया हुड़दंग, AFC गेट से कूद-कूदकर निकले
Delhi Metro ka Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. ऐसे में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के युवक मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग मचाते दिखा रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट के ऊपर से कूद-कूदकर निकलते रहे, लेकिन सीएएसएफ के जवान वहां नहीं दिखे. शुक्रवार को शब ए बारात के अवसर पर दिल्ली में जगह-जगह भीड़ देखी गई थी. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सुरक्षा में कोताही करार दिया है. उन्होंने मेट्रो प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.
Feb 15,2025, 13:09 PM IST
नसों से नशा निकालने के लिए भिवानी पुलिस ने शुरू किया 303 गांवों में अभियान
Haryana News: भिवानी पुलिस ने जिले के 303 गांवों में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है. इसके तहत पुलिस गांवों में खेल, नुक्कड़ नाटक व मोटिवेशनल स्पीच से लोगों को जागरूक कर रही है और उन्हें नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बता रही है. प्रेमनगर गांव पहुंचे एसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि भिवानी में 150 के क़रीब गांव नशा मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने अपील की की गांव का हर शख़्स पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करे, ताकि युवा पीढ़ी व समाज को बर्बाद होने से बचाया जा सके.
Feb 14,2025, 20:45 PM IST
Rohtak Police: तेज आवाज वाले साइलेंसरों को रोडरोलर से कुचलकर दिया बाइकर्स को संदेश
Haryana News: रोहतक पुलिस ने शुक्रवार को बुलेट बाइक पर पटाखे वाले साइलेंसर लगाने वालों को एक कड़ा संदेश दिया. जिन बाइकों का चालान किया गया था, उन 400 के साइलेंसर को जाट कॉलेज के पास पुलिस ने रोड रोलर से कुचलवाया. पुलिस का कहना है कि पटाखे वाले साइलेंसर किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इनकी वजह से मरीजों, शिक्षण संस्थाओं और आम लोगों को परेशानी होती है. ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज जोगेंद्र ग्रेवाल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया, क्योंकि युवाक बुलेट बाइकों के साइलेंसर बदलवाकर पैसा बर्बाद कर रहे हैं.
Feb 14,2025, 20:18 PM IST
अब्दुल भाई! आपको अभी प्यार से समझा रहा हूं, रविंद्र नेगी ने दी चेतावनी
Ravinder Singh Negi : पटपड़गंज सीट से नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी चुनाव के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र में घूम-घूमकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को चेतावनी देने का काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में वह ऐसी जगह पहुंचे, जहां डीडीए की जमीन पर कब्जा किए गया था. इस दौरान मौके पर मौजूद अब्दुल रहीम नाम के शख्स से विधायक ने कहा कि भाई आपको अभी प्यार से समझा रहा हूं. दो-तीन दिनों में ये समेत लो. नहीं तो जेसीबी लेकर आऊंगा और सब तामझाम एक तरफ कर दूंगा.
Feb 14,2025, 16:09 PM IST
India Got Latent row
रणवीर इलाहाबादिया का इलाज जूतों से करूंगा, यूट्यूबर पर भड़के लोनी विधायक
Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील बातों से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर बका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है. उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम को पत्र लिखकर शो के आयोजकों और रणवीर इलाहाबादिया पर रासुका लगाकर कार्रवाई की मांग कर डाली है. उनका कहना है कि कहा शो के माध्यम से भारतीय संस्कृति, संस्कार और परंपरा पर कुठाराघात किया गया है. नौजवानों और माता-पिताओं को पीड़ा पहुंची है. उनका गुस्सा यही नहीं थमा. उन्होंने रणवीर को एक जूता मारने पर 5 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही है.
Feb 13,2025, 22:09 PM IST
Saurabh Bhardwaj
चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज के पास नहीं बचा कमाई का जरिया, पूछा-वो अब क्या करें
YouTube Channel: आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव हार चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 'बेरोजगार नेताजी' नाम से अपना यूट्यूब चैनल खोला है. उन्होंने गुरुवार को लोगों से पूछा है कि हालत से निपटने के लिए अब वह क्या कर सकते हैं.
Feb 13,2025, 20:18 PM IST
घर वालों ने महाकुंभ जाने से किया मना तो लड़की ने पुलिस से तीन राज्यों में कराई परेड
Bhiwani News: दरअसल लड़की महाकुंभ में जाना चाहती थी, लेकिन घर वालों ने भीड़ देखते हुए मना कर दिया था. इसके बाद वह ट्यूशन के बहाने निकली और ट्रेन में सवार हो गई. बाद में जब उसे एहसास हुआ तो प्रयागराज न जाकर हरिद्वार गंगा स्नान करने चली गई.
Feb 13,2025, 18:48 PM IST
rss
दिल्ली में 150 करोड़ से बने RSS के आलिशान मुख्यालय की एक झलक
RSS Headquarter Keshavpuram: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया मुख्यालय 'केशव कुंज' में बनकर तैयार हो गया है. 150 करोड़ रुपये की लागत से 3.75 एकड़ में तीन 12-मंजिला इमारतें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 300 कमरे और कार्यालय होंगे. इन इमारतों का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखा गया है. साधना टावर के अंदर संघ के प्रकाशन सुरुचि प्रकाशन एवं भारत प्रकाशन एवं "पाञ्चजन्य" व "ऑर्गनाइजर" के कार्यालय हैं. प्रेरणा में संघ के सरसंघचालक और सरकार्यवाह सहित कई अखिल भारतीय अधिकारियों का आवास होगा. वहीं तीसरे टावर अर्चना में कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था की गई है.
Feb 13,2025, 15:27 PM IST
jamia islamia university
जामिया से हिरासत में लिए गए स्टूडेंट गायब! साथी छात्रों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Delhi News Latest : दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को हिरासत में ले लिया. छात्र 2019 में तोड़फोड़ की घटना की बरसी मना रहे थे. यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर उन्हें डिटेंशन वैन में बैठाकर ले जाया गया. इसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए हैं. घटना के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस करीब 20 स्टूडेंट को उठाकर थाने ले गई है. उन्होंने 112 पर कॉल किया, लेकिन उन्हें नहीं बताया जा रहा है कि उनके हिरासत में लिए गए साथी कहां है. उनके परिवार और दोस्त परेशान हैं.
Feb 13,2025, 13:09 PM IST
Yogi Adityanath
दिल्ली के लोगों ने बताया कि अगला सीएम कैसा हो? देखें पूरा वीडियो
Delhi Next CM: दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इस बारे में आम जनता से लेकर राजनीतिक दलों में चर्चाओं का दौर जारी है. सीएम को लेकर अंतिम निर्णय लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के द्वारका में जब लोगों से पूछा गया कि उनका सीएम कैसा होना चाहिए तो उन्होंने कहा कि दिल्ली को योगी आदित्यनाथ जैसा सीएम चाहिए. देखें वीडियो
Feb 12,2025, 20:09 PM IST
amantullah khan
Amantullah Khan केस में जिस शावेज खान की पुलिस को तलाश, उसका वीडियो आया सामने
Amantullah Khan New News: जामियानगर में हत्या मामले में आरोपी शावेज खान को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के मामले में दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में जुटी है. दंगा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अमानतुल्लाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ईमेल कर अपना पक्ष रखा है और बताया है कि वह ओखला में ही हैं. इस बीच शावेज खान का एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. उसका कहना है कि एक पुराने केस में उसे अपराधी घोषित किया गया था, लेकिन कोर्ट ने जमानत दे दी थी. उसने बताया की आखिर जामिया नगर में सोमवार को क्या हुआ था.
Feb 12,2025, 16:36 PM IST
Sunil Sharma
कथावाचक ने आने से किया इनकार तो कैबिनेट मंत्री ने दिखाया अपना ये 'अवतार'
UP Cabinet Minister Ram Katha Video: आप सभी ने नेताओं को मंच पर लंबे-लंबे और उबाऊ भाषण देते हुए देखा होगा, लेकिन कभी किसी को लगातार तीन घंटे श्रीराम कथा सुनाते हुए देख है. ऐसा ही नजारा गाजियाबाद के साहिबाबाद में देखने को मिला. दरअसल गरीब लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने वाली एक संस्था ने राम कथा का आयोजन किया था, लेकिन ऐन वक्त पर कथावाचक ने वहां आने से इनकार कर दिया. आयोजन में बाधा पड़ते देख कार्यक्रम में मौजूद विधायक सुनील शर्मा को सारी बात बताई गई. इसके बाद विधायक ने मंच पर पहुंचकर कथावाचक की जगह खुद संभाल ली और 3 घंटे तक वहां पहुंचे लोगों को राम कथा सुनाई.
Feb 12,2025, 14:54 PM IST
Ghaziabad Fire Video: फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, देखें वीडियो
Ghaziabad News Hindi: गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे आग लग गई. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. आग से गोदाम में रखा हुआ फर्नीचर जलकर खाक हो गया. देखें वीडियो
Feb 12,2025, 12:45 PM IST
Sirsa News
सिरसा के सी ब्लॉक में घूम रहा है कुत्तों का हत्यारा, जहर देकर तो कभी कुचला जा रहा
Sirsa news in hindi: कार से पपी को कुचलने की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कुत्तों के हत्यारों के खिलाफ सरकार और प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
Feb 11,2025, 23:58 PM IST
sonipat news
Sonipat Accident Video: बिजलीकर्मी के एक्सीडेंट का वीडियो देख चीख निकल पड़ेगी
Accident Video: सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर सड़क पार कर रहे एक युवक को बत्ती लगी कार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर गया. उस समय तक वह जिंदा था, लेकिन अगले ही पल तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली उसे कुचलते हुए निकल गई. यह हादसा मुरथल के सुखदेव ढाबे के सामने हुआ. शव की शिनाख्त साकेत, दिल्ली नितिन निवासी के रूप में हुई. नितिन दिल्ली बिजली विभाग में मीटर रीडर के पद पर तैनात था. हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिस गाड़ी ने पहले टक्कर मारी, वह बोलेरो थी, जिस पर लाल नीली बत्ती लगी थी. हादसे के बाद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Feb 11,2025, 21:00 PM IST
accident video
Sirsa Dog Murder video: सड़क पर कुत्ते के बच्चे को कुचलकर मारने का वीडियो
Haryana Crime: सिरसा के सी ब्लॉक में कुत्ते को एसयूवी से कुचलकर मारने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि घटना के समय कार धीमी थी, लेकिन कार चला रहे शख्स ने सड़क पर घूम रहे कुत्ते के बच्चे को बचाने की जहमत नहीं उठाई.
Feb 11,2025, 20:09 PM IST
शहर से बाहर जाएं तो ढिंढोरा मत पीटें, किरायेदार के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
Crime News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित किशनगढ़ गांव में चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर ले गए. इस फ्लैट में किरायेदार परिवार के साथ रह रहा है. घटना के समय वह गांव गया था. लौटने पर उसे घर और अलमारी के लॉक टूटे मिले. पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि शाम चार बजे के करीब चोर घर में घुसे और करीब आधे घंटे बाद वहां से निकले. पीड़ित किरायेदार सतबीर सिंह सहवाग ने आशंका जताई कि किसी ने उसकी रेकी है. उसका कहना है कि बिल्डिंग पांच फ्लोर की है. हर फ्लोर पर पांच फ्लैट.
Feb 11,2025, 17:54 PM IST
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.