Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली को नया सीएम 20 फरवरी को मिल जाएगा. रामलीला मैदान में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बीच बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम आने वाली पीढ़ी को एक अच्छी दिल्ली दे पाएंगे. हम 12 साल में बर्बाद हो चुकी दिल्ली को फिर से आबाद करेंगे. दिल्ली में टेम्पररी सीएम के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि ये आप की फ़्रस्टेशन है. जो इंसान कभी चुप नहीं बैठता था, वो पिछले 10 दिन में बोल नहीं पाया है.