Haryana Nikay Chunav: अंबाला नगरपालिका चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. सभी 32 उम्मीदवार नॉमिनेशन फ़ाइल करने से पहले कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लेने T पॉइंट पर पहुंचे. इस पॉइंट पर अनिल विज रोज चाय पीने आते हैं. इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर उम्मीदवारों ने रैली निकली. इस दौरान शिवा काकरान नाम का उम्मीदवार दूल्हे की तरह सजकर आया. शिवा का कहना था कि वह दूल्हा बनकर आए है और जीत के रूप में दुल्हन लेकर ही वापस आऊंगा. दूल्हा बने कैंडिडेट ने अनिल विज से आशीर्वाद लिया और फिर नॉमिनेशन के लिए निकला.