Haryana News: रोहतक पुलिस ने शुक्रवार को बुलेट बाइक पर पटाखे वाले साइलेंसर लगाने वालों को एक कड़ा संदेश दिया. जिन बाइकों का चालान किया गया था, उन 400 के साइलेंसर को जाट कॉलेज के पास पुलिस ने रोड रोलर से कुचलवाया. पुलिस का कहना है कि पटाखे वाले साइलेंसर किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इनकी वजह से मरीजों, शिक्षण संस्थाओं और आम लोगों को परेशानी होती है. ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज जोगेंद्र ग्रेवाल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया, क्योंकि युवाक बुलेट बाइकों के साइलेंसर बदलवाकर पैसा बर्बाद कर रहे हैं. यह वाहन अधिनियम का उल्लंघन भी है और इस पर 10,500 रुपये का चालान होता है. उन्होंने कहा कि इनकी आवाज से हार्ट अटैक के मरीजों को भी खतरा हो सकता है. ऐसे में इन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया हैं.